दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दुकान में घुसकर बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस - मधु विहार

दिल्ली के मधु विहार इलाके में एक युवक की कुछ बदमाशों ने गोली मारकार हत्या कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Madhu Vihar murder
मृतक दुकानदार

By

Published : Dec 5, 2019, 9:51 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के मधु विहार इलाके में एसी की दुकान चलाने वाले एक युवक की हत्या कर दी गई. कुछ बदमाशों ने दुकान में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस सीसीटीवी खंगालकर मामले की जांच कर रही है.

मधु विहार इलाके में दुकानदार की हत्या

बता दें कि मधु विहार थाना क्षेत्र के वेस्ट विनोद नगर के मजबूर नगर कैंप के पास 22 साल का काशिम अपने भाई परवेज के साथ एसी रिपेयरिंग की दुकान चलाता था. शाम करीब 6 बजे कुछ बदमाश दुकान में घुसे और उन्होंने काशिम पर फायरिंग कर दी.

सरेआम चलाई गोली

बता दें कि जहां वारदात को अंजाम दिया गया वो काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है. बदमाशों ने सरेआम दुकान में घुसकर काशिम पर गोली चलाई और फरार हो गए. आसपास के लोग काशिम को अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details