दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: प्रेमी-प्रेमिका द्वारा महिला के हत्या के मामले में हुए चौंकाने वाले खुलासे - ग्रेटर नोएडा क्राइम न्यूज

ग्रेटर नोएडा में प्रेमी-प्रेमिका द्वारा एक महिला की हत्या (murder of woman by lovers in greater noida) करने और झूठी आत्महत्या की साजिश रचने के मामले में कई बड़े खुलासे हुए हैं. आरोपी अजय ने पूछताछ में अपने प्रेम प्रसंग से लेकर बदला लेने के बात तक का खुलासा किया है.

murder of woman by lovers in greater noida
murder of woman by lovers in greater noida

By

Published : Dec 2, 2022, 3:22 PM IST

Updated : Dec 2, 2022, 5:25 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा में गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए महिला की हत्या करने (murder of woman by lovers in greater noida) के मामले में कई नए खुलासे हुए हैं. दरअसल प्रेमी-प्रेमिका को पुलिस हिरासत में लेने के बाद आरोपी अजय ने पूछताछ में बताया है कि युवती अपने परिजनों से माता-पिता की आत्महत्या का बदला लेना चाहती थी जिसके चलते उसने खुद की आत्महत्या और महिला की हत्या करने का षड्यंत्र रचा. बताया जा रहा है कि उसने लाश के पास एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था जिसमें लिखा था कि रसोईं में खाना बनाते वक्त गर्म तेल से उसका चेहरा जल गया. इसलिए वह जीना नहीं चाहती और वह आत्महत्या कर रही है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और जल्द मामले का खुलासा करेगी.

यह है मामला:दरअसल ग्रेटर नोएडा में पायल नाम की युवती फेसबुक के जरिए प्रेमी ठाकुर के संपर्क में आई थी जिसके कुछ समय बाद दोनों में प्रेम हो गया. लेकिन दोनों जानते थे कि घरवाले उनके रिश्ते को कुबूल नहीं करेंगे जिसके चलते दोनों ने पायल जैसी कद काठी वाली महिला की हत्या की साजिश रची. इसके बाद अजय, शालिनी (बदला हुआ नाम) को पायल के बढ़पुरा स्थित घर पर लेकर आया, जहां दोनों ने शालिनी की हत्या कर दी और पायल ने अपनी झूठी आत्महत्या का षडयंत्र रच डाला. बताया जा रहा है कि शालिनी एक सेक्स वर्कर थी जिसे अजय अपने साथ 12 नवंबर को पायल के घर ले आया था. इसके बाद दोनों ने शालिनी के गले की नस काटकर हत्या कर दी. उसकी पहचान जाहिर न हो सके इसलिए शालिनी का चेहरा गर्म तेल से जला दिया. साथ ही पायल ने उसे अपने कपड़े भी पहनाए जिससे उसके घरवालों को लगे कि उसने आत्महत्या की है. इसके बाद दोनों फरार हो गए.

वहीं शालिनी के लापता होने के बाद उसके परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने गौर सिटी मॉल से लापता हुई महिला की तलाश शुरू की. जब पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से मृतक महिला की कॉल डिटेल निकलवाए तो पाया कि अजय ठाकुर ने उसे आखिरी कॉल किया था. इसके बाद पुलिस ने अजय को पकड़कर सख्ती से पूछताछ शुरू की जिसमें उसने सारा सच उगल दिया.

बदला भी शामिल:मामले में बदले का एंगल भी सामने आया है. दरअसल पूछताछ में अजय ने बताया कि पायल के माता-पिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद उसके बड़े भाई ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में अपने ससुर व बुआ के लड़के के साथ चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि अग्रिम जमानत मिलने के कारण पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी नहीं की. इसी बात से नाराज पायल अपने माता-पिता की मौत का बदला लेना चाहती थी जिसके चलते उसने अपने प्रेमी अजय के साथ मिलकर अपनी झूठी आत्महत्या की साजिश रच डाली.

पुलिस के सामने चुनौती:दरअसल शालिनी को पायल समझते हुए उसके परिवार वालों ने 13 नवंबर को पुलिस को बिना बताए ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया था जिससे मामला उलझने लगा है. मामले में शालिनी के भाई का कहना है कि पायल के घरवालों को घटनाक्रम देखकर शक कैसे नहीं हुआ. और तो और घरवालों ने पुलिस में भी इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई. इस बात की पुष्टि कैसे होगी कि वह मेरी ही बहन थी जिसकी मैंने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस बाबत बिसरख थाने की पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने पायल के घर के साथ शमशान घाट की भी जांच की. लेकिन शालिनी की चिता जलने के बाद वहां कई अन्य लोगों का भी दाह संस्कार किया जा चुका था जिससे फॉरेंसिक टीम के हाथ कोई सबूत नहीं लगा.

एडिशनल डीसीपी शाद मियां खान

यह भी पढ़ें-नोएडा में खौफनाक लव स्टोरीः गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए महिला मित्र को मार डाला

हत्या के बाद रचाई शादी:पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शालिनी की हत्या करने के बाद 19 नवंबर को पायल और उसने आर्य समाज मंदिर में जाकर शादी कर ली थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी अजय ठाकुर सहित पायल के दोनों भाइयों को भी हिरासत में ले लिया है. मामले में पुलिस जल्द खुलासा करेगी.

एडिशनल डीसीपी शाद मियां खान ने बताया कि पायल ने यह पूरी साजिश कबूल है सीरियल देख कर रची थी. इसके अलावा उसने कई क्राइम डॉक्यूमेंट्री भी देखी थी. जब जुलाई 2021 में उसके माता-पिता ने आत्महत्या की तभी से वो प्लान बना रही थी. वह अपने माता-पिता द्वारा की गई आत्महत्या के लिए अपनी भाभी स्वाति उसके भाई व अपनी बुआ के लड़के सुनील को जिम्मेदार मानती थी. उन सभी को नामजद करते हुए उसने दादरी थाने में अपने भाई अरुण से उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था. अजय से उसने इस प्लान के बारे में बताया था और कहा कि मेरी कद काठी की कोई लड़की ढूंढो.

इसके बाद अजय ने कई लड़कियों से मुलाकात की तब जाकर इन्हें गौर सिटी मॉल में काम करने वाली महिला मिली. उसने महिला को 5 हजार रुपये का लालच दिया और उसे बढ़पुरा गांव ले गया जहां दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद ये लोग बुलंदशहर गए और लगातार जगह बदलते रहे. पुलिस ने इनके कब्जे से एक चाकू, एक अवैध तमंचा, 8 जिंदा कारतूस मृतक महिला के दो मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, मृतक महिला की घड़ी, उसका बैग और कपड़े बरामद किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 2, 2022, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details