नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में पारा गिरने के साथ ही ठंड बढ़ गई है. दूसरे राज्य से आने वाले ऐसे लोग जो होटल का खर्च नहीं वहन कर सकते अथवा किसी मजबूरी में पड़कर रात गुजारने के लिए जगह तलाशते हैं, वैसे लोगों के लिए दिल्ली सरकार इंतजाम करने में जुटी हुई है. जिससे ठंड बढ़ने पर इन बेघरों को खुले आसमान के नीचे रात ना गुजारनी पड़े.
दिल्ली में बेघरों को ठंड से बचाने के लिए आश्रय गृह बनाए गए
दिल्ली के मथुरा रोड पर सरिता विहार मेट्रो स्टेशन के पास शहर आश्रय सुधार बोर्ड द्वारा आश्रय गृह बनाया गया है. यहां 40 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. जिससे ठंड बढ़ने पर बेघरों को खुले आसमान के नीचे रात ना गुजारनी पड़े.
Published : Dec 19, 2023, 1:51 PM IST
दिल्ली के प्रसिद्ध सड़कों में से एक मथुरा रोड पर सरिता विहार मेट्रो स्टेशन के पास 40 लोगों के ठहरने के लिए दिल्ली शहर आश्रय सुधार बोर्ड द्वारा आश्रय गृह बनाया गया है. जहां ठंड में रात गुजारने की तमाम व्यवस्थाएं की गई है. वाटरप्रूफ टेंट लगाए गए हैं. बेड, गद्दे और कंबल की व्यवस्था भी की गई है. यहां महिला और पुरुषों के लिए ठहरने का अलग-अलग इंतजाम है. शौचालय की भी व्यवस्था है. यहां रहने वाले यात्रियों को दो वक्त का खाना भी मिलेगा वो भी निशुल्क.
बता दें राजधानी दिल्ली में बड़ी संख्या में लोग बेघर हैं जो सड़क किनारे फ्लाईओवर के नीचे रात गुजार कर अपना जीवन यापन करते हैं. वहीं ठंड के इस मौसम में उनको ठंड ना लगे इसको लेकर हर साल दिल्ली सरकार द्वारा आश्रय गृह बनाया जाता है. हालांकि अक्सर यह देखा जाता है कि आश्रय गृह नाकाफी साबित होते हैं. और उसके बावजूद भी लोग खुले आसमान के किनारे ठंड में रात बिताते हैं. वहीं वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में रात के वक्त लोग अलाव जलाकर आग सेकते नजर आएं.