नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के शिक्षकों को भी केजरीवाल सरकार के शिक्षकों की तरह दिल्ली के बाहर से प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा. केजरीवाल सरकार के शिक्षा मॉडल की तरह ही निगम का शिक्षा मॉडल विकसित किया जाएगा. एमसीडी के शैक्षणिक ढांचे में सुधार के लिए दिल्ली सरकार ने 400 करोड़ रुपए भी दिए हैं. इसकी जानकारी मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने दी.
विज्ञान प्रदर्शनीका अवलोकन:शैली ओबेरॉय ने सोमवार को करोल बाग क्षेत्र के तीन दिवसीय विज्ञान मेले का शुभारंभ निगम प्रतिभा विद्यालय जेजे शादीपुर पांडवनगर में किया. विज्ञान प्रदर्शनी में मेयर ने निगम विद्यालयों द्वारा प्रदर्शित मॉडलों का अवलोकन किया. मेयर ने प्रदर्शित मॉडलों का अवलोकन करते हुए छात्रों से प्रश्न भी पूछे. उन्होंने अध्यापकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों को काफी अच्छे से सिखाया है. बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. बस उन्हें नई दिशा देने की जरूरत है. इस अवसर पर महापौर ने बच्चों को बेहतर भविष्य देने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया.
400 करोड़ रुपए का फंड: मेयर ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी विद्यालयों के आधारभूत ढांचे में सुधार के लिए 400 करोड़ रुपए का फंड जारी किया है. इसका इस्तेमाल विद्यालय भवनों में मरम्मत, नए भवनों के निर्माण, विद्यालयों में सुरक्षा कर्मी, आया और डाटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति में होगा. आम आदमी पार्टी निगम विद्यालयों में अध्यापक-छात्र अनुपात को ठीक करने की दिशा में भी कार्य कर रही है. साथ ही वेतन की समस्या पर भी कार्य हो रहा है.