नई दिल्ली:कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ऑबराय ने निगम मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान डिप्टी मेयर आले मोहम्मद और नेता सदन मुकेश गोयल मौजूद रहें. मीडिया को संबोधित करते हुए शैली ऑबराय ने कहा कि दिल्ली में कोरोना को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. कोरोना फिलहाल नियंत्रण में है, डरने वाली बात नहीं है. डॉक्टर के मुताबिक कोरोना के माइल्ड केस हैं.
शैली ऑबराय ने बताया कि उन्होंने तैयारियों का जायजा लेने के लिए हिंदू राव अस्पताल का निरीक्षण किया, जहां कोरोना के आपात स्थिति से नियंत्रण के लिए सभी जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध है. आपात स्थिति में जरूरत पड़ने पर हिंदू राव अस्पताल में 200 की संख्या में बेड उपलब्ध कराई जा सकती है.
शैली ऑबराय ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आज निगम मुख्यालय में निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ भी बैठक की गई. दिल्ली नगर निगम का सभी अस्पताल तैयार है, कोरोना को लेकर निगम अस्पतालों में सभी जरूरी दवा, ऑक्सीजन, बेड सहित सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध है. निगम के अस्पतालों में एंटीजन टेस्ट और आरटीपीसीआर टेस्ट भी उपलब्ध है. मेयर ने कहा कि कोरोना की आपात स्थिति से निपटने के लिए निगम के अस्पताल पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के नियमों का पालन करें.