नई दिल्ली: ज्योतिषाचार्य और आध्यात्मिक गुरु शिव कुमार शर्मा के मुताबिक इस बार दिवाली से पहले बहुत ही शुभ योग बन रहा है. 4 नवंबर, शनिवार को शाम 7:56 बजे पुष्य नक्षत्र की शुरुआत होगी और यह अगले दिन रविवार सुबह 10:28 बजे तक रहेगा. अर्थात शनिवार और रविवार दोनों दिन पुष्य नक्षत्र का प्रभाव रहेगा. जिस कारण शनिवार को छत्र योग और रविवार को श्री वत्स योग बन रहा है.
ये भी पढ़ें: #etv bharat dharma : 677 साल बाद बन रहा गुरु और शनि का योग, जानिए क्यों है खास
पुष्य नक्षत्र के स्वामी हैं शनि और देवता हैं बृहस्पति. अर्थात शनिवार को अपने नक्षत्र के स्वामी के दिन शनि पुष्य योग स्थिर संपत्ति व स्थिर कार्यों के लिए अच्छा होता है.
शिव कुमार शर्मा के मुताबिक इसमें सोना, चांदी, हीरे जवाहरात, भूमि व भवन आदि खरीदना बहुत अच्छा होता है. दीपावली पर घर की खरीदारी भी बहुत शुभ रहेगा. अगले दिन रवि पुष्य योग में भी गृह प्रवेश, भूमि पूजन, संपत्ति खरीदना किसी को संपत्ति के लिए टोकन मनी देना आदि बहुत शुभ रहता है. इसके साथ-साथ शनिवार को साध्य और रविवार शुभ योग भी इन दोनों दिन रहेंगे.
इन दोनों योग में जो भी कार्य किया जाता है चाहे खरीदारी हो, चाहे पूजा पाठ हो या मंत्र सिद्धि, सभी में कई गुना फल मिलता है. चार और पांच तारीख को धनतेरस से भी उत्तम योग बन रहा है. इसलिए खरीदारी करने के इच्छुक व्यक्ति इस दिन जमकर खरीदारी करें. इसके साथ-साथ बृहस्पति के नक्षत्र पुष्य में सोना आदि पीली वस्तुएं खरीदने से वह दिन-रात बढ़ता रहता है.
ये भी पढ़ें: Shaadiyon Ke Shubh Muhoort 2023: इस साल 55 दिन बजेगी शहनाई, अप्रैल समेत 5 माह में एक भी मुहूर्त नहीं