दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शाबाश! दिल्ली पुलिस: डेढ़ घंटे में ढूंढ निकाला गाड़ी से चोरी हुआ बैग - शकरपुर थाना

शकरपुर थाने से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन, डीटीसी बस स्टैंड के पास रोहिणी निवासी अभिजीत ठाकुर किसी काम के सिलसिले में नोएडा की ओर जा रहे थे. तब उनका बैग चोरी हो गया. जिसे पुलिस ने कुछ ही घंटों में ढूंढ निकाला

शाबाश दिल्ली पुलिस

By

Published : Oct 3, 2019, 8:47 PM IST

नई दिल्ली: शकरपुर थाना इलाके में दिल्ली पुलिस ने शाबाशी वाला काम किया है. एक गाड़ी से चोर बैग ले उड़े जिसमें कुछ जरूरी सामान था, लेकिन दिल्ली पुलिस ने आरोपी से महज डेढ़ घंटे के भीतर ही ये बैग बरामद कर मालिक को सौंप दिया.

शकरपुर थाना पुलिस ने किया शाबाशी वाला काम

दरअसल शकरपुर थाने से महज दो किलोमीटर की दूरी पर यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन डीटीसी बस स्टैंड के पास रोहिणी निवासी अभिजीत ठाकुर किसी काम के सिलसिले में नोएडा की ओर जा रहे थे. तभी एक मोटरसाइकिल सवार ने उन्हें गाड़ी के बोनट की ओर इशारा करते हुए कुछ गड़बड़ होने का संकेत दिया.

जब उन्होंने गाड़ी कुछ डेढ़ सौ मीटर बाद रोकी और देखा तो गाड़ी के बम्पर से मोबिल ऑयल निकलता हुआ दिखा. उसके बाद बोनट खोल कर अभिजीत ये चेक करने लगे की आख़िर ये मोबिल ऑयल कहां से निकल रहा है. फिर क्या था, पलक झपकते ही बोनट की आड़ में शातिर चोर गाड़ी का दरवाज़ा खोल बैग ले कर चंपत हो गया.

डेढ़ घंटे में कॉन्स्टेबल अमर सिंह मीना ने फोन पर बैग मिलने की सूचना दी

गाड़ी से बैग चोरी होने की वारदात एक अन्य बाइक सवार ने देखी और बाइक वापिस मोड़ कर अभिजीत ठाकुर को इस बात की सूचना दी. जब तक अभिजीत पूरी घटना समझ पाते तब तक उनकी गाड़ी से उनका बैग जिसमें उनका लैपटॉप था वो चोरी हो चुका था.

इसके बाद अभिजीत ने तुरंत पीसीआर को कॉल किया और मामला शकरपुर थाने पहुंचा. एसएचओ और आईओ सब इंस्पेक्टर से भी बातचीत कर घटना की जानकारी दी गई. अभी महज डेढ़ घंटे बीते होंगे कि इतने में शकरपुर थाने की बीट में तैनात कॉन्स्टेबल अमर सिंह मीना ने कॉल पर ये सूचना दी कि आपका बैग बरामद हो गया है. बैग बरामदगी की सूचना मिलते ही जब अभिजीत थाने में वापिस पहुंचे तो देखा की बैग में पूरा सामान सही सलामत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details