दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'MCD की तरफ से राहत शिविरों में खादर क्षेत्र के लोगों के लिए मेडिकल की सुविधा दी गई' - राहत शिविरों का लिया जायजा

शाहदरा साउथ जोन की चेयरमैन कंचन माहेश्वरी ने राहत शिविर का दौरा किया. दिल्ली में यमुना खतरनाक स्तर पर थी. जिसके मद्देनजर यमुना खादर क्षेत्र में रह रहे लोगों को कैंप में ले जाया गया था. साउथ जोन की चेयरेमेन ने इन राहत शिविरों का दौरा किया.

चेयरमैन कंचन माहेश्वरी ने राहत शिविर का दौरा किया ETV BHARAT

By

Published : Aug 25, 2019, 1:22 PM IST

नई दिल्ली:यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर हो जाने के बाद यमुना खादर में रहे लोगों को राहत शिविर में ले जाया जा गया था. दिल्ली सरकार से लेकर निगम राहत शिविरों में लोगों के लिए सुविधा मुहैया करा रहा है. इन सुविधाओं का जायजा लेने के लिए शाहदरा साउथ जोन की चेयरमैन कंचन माहेश्वरी ने राहत शिविर का दौरा किया.

कंचन माहेश्वरी ने राहत शिविर का दौरा किया


इस मौके पर निगम पार्षद अतुल गुप्ता और जोन अधिकारी भी मौजूद रहें. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ पीड़ितों के लिए जरूरत की सभी दवा की व्यवस्था करने का आदेश दिया. साथ ही कैंपो के आसपास साफ-सफाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया.

राहत शिविरों का लिया जायजा
साउथ जोन की चेयरेमेन माहेश्वरी ने अधिकारियों के साथ सबसे पहले डीएनडी फ्लाईओवर के पास राहत शिविर का जायजा लिया. इसके बाद वो मयूर विहार फेस-1 गई. वहां से लोगों से बातचीत करने के बाद वो गीता कॉलोनी राहत शिविर गई.

राहत शिविर में लोगों से बातचीत की
माहेश्वरी ने राहत शिविर में बच्चे-बूढ़े और महिलाओं से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना. साथ ही निगम की तरफ से कैंपों में दी जा रही सुविधाओं से उन्हें अवगत भी कराया.
कंचन माहेश्वरी ने बताया कि ईस्ट MCD की तरफ से सभी राहत शिविरों में मेडिकल की व्यवस्था की गई है. जिसके माध्यम से लोगों को ग्लूकोज, बच्चों को ओआरएस दिए जा रहे है. साथी लोगों के लिए उचित दवा कैंपो में उपलब्ध कराई गई है.

कैंपों में दवा का छिड़काव-फागिंग भी कराया
डॉक्टरों की चार टीम को इस काम के लिए लगाया गया है. इसके साथ ही MCD की मेडिकल वैन भी कैंपों का दौरा कर रही है. जहां पर लोग अपना इलाज करा सकते है.
माहेश्वरी ने बताया कि कैंप में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी जल जनित बीमारियों से बचाने के लिए कैंपों में दवा का छिड़काव के साथ-साथ फागिंग भी कराया जा रहा है. निगम की टीम हर कैंप में मुस्तैद है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details