नई दिल्ली:शाहदरा जिला में शांति बनाए रखने के लिए जिला पुलिस की तरफ से अनूठा प्रयास किया जा रहा है. पुलिस इलाके में जाकर लोगों से शांति की अपील तो कर रही है. साथ ही शांति बनाए रखने के लिए धन्यवाद भी दे रही है.
CAA: पुलिस का अनूठा प्रयास, शांति बनाए रखने के लिए कर रही है 'धन्यवाद' - शांति बनाए रखने के लिए धन्यवाद
दिल्ली के शाहदरा में पुलिस लोगों को जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही आगे भी इसी तरह शांति बनाए रखने की लोगों से अपील भी कर रही है.
CAA के विरोध में हिंसक प्रदर्शन
बता दें कि नागरिकता संसोधन कानून के विरोध में दिल्ली के कई जिला में हिंसक प्रदर्शन हुआ. प्रदर्शनकारियों ने पथराव के साथ आगज़नी भी की. पुलिस को हालात काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने के साथ साथ लाठीचार्ज भी करना पड़ा. इस झड़प पर पुलिसकर्मी सहित दर्जनों लोग घायल हुए.
पुलिस ने लोगों को किया धन्यवाद
इन सब के बीच शाहदरा जिला हिंसा की कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई. शाहदरा इलाके में शांतिपूर्ण रूप से विरोध प्रदर्शन हुआ. इसी को लेकर शाहदरा जिला के अलग-अलग थाने की टीम अपने इलाके में जाकर लोगों को शांति बनाए रखने के लिए धन्यवाद कर रही है. साथ ही आगे भी इसी तरह शांति बनाए रखने की लोगों से अपील भी कर रही है.