नई दिल्लीः शाहदरा जिला की विवेक विहार थाना पुलिस की टीम ने ईएसआई अस्पताल में समय रहते ऑक्सीजन का इंतजाम कर 70 से ज्यादा मरीजों की जान बचाई. डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि रविवार तड़के ईएसआई अस्पताल की एमएस सुनीता चौधरी ने एसएचओ विवेक विहार से संपर्क कर कहा कि अस्पताल में महज 2 घंटे का ऑक्सीजन बचा है. अस्पताल में 5 मरीज आईसीयू में है और 70 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
एसएचओ विवेक विहार अजय कुमार ने मामले की जानकारी एसीपी विवेक विहार मयंक बंसल को दी और दोनों ने जिला अधिकारी कार्यालय से संपर्क किया. एसडीएम विवेक विहार धर्मेंद्र शर्मा ने ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने की बात की, लेकिन उन्होंने समय मांगा. इस दौरान ईएसआई अस्पताल में ऑक्सीजन लगातार कम हो रहा था.