नई दिल्ली: शाहदरा जिला पुलिस की सक्रियता से गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र में किशोर के ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने हत्या के आरोप में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कट्टा और कारतूस बरामद किए हैं. आरोपियों ने अपने दोस्त की हत्या कर शव के टुकड़े कर जमीन में दफन कर दिए थे.
टुकड़े कर यमुना खादर में दफनाया गीता कॉलोनी थाने की क्रेक टीम और पेट्रोलिंग टीम को सूचना मिली थी कि एसडीएम ऑफिस फ्लाईओवर के पास तीन लड़के लूट और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने की फिराक में बैठे हैं.
सूचना पर एसीपी गांधी नगर सिद्धार्थ जैन के सुपरविजन में एसआई नीतू, एएसआई सुभाष, हेड कॉन्स्टेबल कपिल, हेड कॉन्स्टेबल यशवीर, हेड कॉन्स्टेबल सचिन, कॉन्स्टेबल विकाश, कॉन्स्टेबल कुलदीप की टीम मौके पर पहुंची और तीनों लड़कों की तलाशी ली. एक लड़के के पास से देशी कट्टा बरामद हुआ.
शव के टुकड़े कर यमुना खादर में किए दफन
लड़कों से पूछताछ में जो खुलासा हुआ. उससे पुलिस भी हैरान रह गई. डीसीपी अमित शर्मा ने बताया कि पूछताछ में लड़कों ने खुलासा किया कि 29 सितंबर को अपने साथियों के साथ मिलकर एक 17 साल के लड़के की हत्या की है और शव के टुकड़े कर यमुना खादर में दफन कर दिया.
टुकड़ों में शव बरामद
सूचना पर जब पुलिस ने बताई हुई जगह पर खुदाई की. तो वहां से टुकड़ों में शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान सोनू के रूप में हुई. सोनू की गुमशुदगी की शिकायत पहले से ही दर्ज थी. जिसके बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी आरोपियों की उम्र 18 से 20 साल है.
रंजिश के चलते की दोस्त की हत्या
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मृतक और आरोपियों के बीच दोस्ती थी, लेकिन किसी बात को लेकर उनके बीच रंजिश हो गई. इसी वजह से इस पूरी हत्या की साजिश रची गई.