नई दिल्ली: शाहदरा जिला की सीमापुरी थाना पुलिस की टीम ने स्नैचिंग और ऑटो लिफ्टिंग की वारदात में सक्रिय एक कुख्यात बदमाश को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल और छिना गया मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है
डीसीपी का बयान: मामले की अधिक जानकारी देते हुए शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सदर बाजार निवासी रितेश के तौर पर हुई है. जो 18 अगस्त को सीमापुरी इलाके में एक युवक का मोबाइल फोन छिनकर फरार हो गया था. पीड़ित ने थाने में स्नैचिंग की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसपर कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की गई. घटनास्थल पर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर वारदात में इस्तेमाल बाइक का नंबर पुलिस के हाथ लगा. तफ्तीश करने पर पता चला की बाइक चोरी की थी. जिसे करोल बाग इलाके से चोरी कर ली गई थी.