दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Crime In Delhi: शाहदरा पुलिस के हत्थे चढ़े महिला सहित दो शराब तस्कर - etv bharat delhi

दिल्ली की शाहदरा जिला पुलिस द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों से 2 तस्करों को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है. आरोपियों में 55 वर्षीय बोकुल नाम की महिला भी शामिल है. साथ ही मंदिर से चोरी करने वाला चोर भी कृष्णा नगर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 10, 2023, 3:50 PM IST

नई दिल्ली: शाहदरा जिला पुलिस ने दो अलग-अलग इलाकों से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है. आरोपियों की पहचान कपिल निवासी हरियाणा और न्यू सीमापुरी निवासी 55 वर्षीय बोकुल के तौर पर हुई है. आरोपी महिला के खिलाफ सीमापुरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

डीसीपी रोहित मीना ने बताया कि मंगलवार को शाहदरा जिला की एएटीएस की टीम को कार से अवैध शराब दिल्ली ले जाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर विशेश्वर चौधरी की देखरेख में टीम को पकड़ने और अवैध शराब बरामद करने के लिए लगाया गया था. टीम ने जगतपुरी एक्सटेंशन जी नंबर 2 शाहदरा में जाल बिछाया और सुबह लगभग 6 बजे एक कार देखी. कार की जांच की गई तो देसी शराब के कुल 39 कार्टून बरामद किए गए. पूछताछ में आरोपी कपिल ने बताया कि वह हरियाणा से शराब खरीदता था और नंद नगरी के क्षेत्र में सप्लाई करता था.

ये भी पढ़ें:Man Stabbed in Delhi: तिमारपुर इलाके में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, नाबालिगों ने दिया वारदात को अंजाम

डीसीपी ने बताया कि इससे पहले शनिवार को इंस्पेक्टर विनय यादव की निगरानी में टीम गाठित की गई थी. टीम ने गश्त के दौरान नई सीमापुरी की झुग्गी बस्ती में एक महिला को अपने घर के सामने प्लास्टिक बैग के साथ खड़े देखा. तभी आरोपी महिला मौके से भागने की कोशिश करने लगी. हालांकि, महिला पुलिस कर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे पकड़ लिया. आरोपी महिला की जांच करने पर 250 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई है. वहीं, पूछताछ में पता चला कि आरोपी महिला आबकारी अधिनियम में पिछले तीन मामलों में शामिल है.

पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके स्थित रघुनाथ मंदिर में 800 ग्राम चांदी की छतरी चोरी के मामले को कृष्णा नगर थाना पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने चोरी के आरोप में 56 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार कर उसके पास से चुराई गई दोनों छतरी बरामद कर ली हैं. आरोपी की पहचान पारसनाथ निवासी वेस्ट कांति नगर के रूप में हुई है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करता है, लेकिन कई दिनों से उसे मजदूरी नहीं मिल रही थी. जिसकी वजह से उसे घर चलाना मुश्किल हो रहा था, इसलिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया .

ये भी पढ़ें:Cyber Fraud Case: नोएडा में घर बैठे पेसा कमाने का झांसा देकर लाखों की ठगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details