नई दिल्लीः शाहदरा कृष्णा नगर पुलिस (Shahdara Krishna Nagar Police) ने इलाके में स्नैचिंग और लूट की वारदात करने में सक्रिय दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से स्नैच किया हुआ एक मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई है. डीसीपी आर साथिया सुंदरम (DCP R Sathiya Sundaram) ने बताया कि शनिवार को कृष्णा नगर थाना अंतर्गत शांति मोहल्ला में स्कूटी सवार बदमाशों ने एक शख्स का मोबाइल लूट लिया था.
पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कृष्णा नगर के एसएचओ राजकुमार शाह के नेतृत्व में हेड कॉन्सटेबल आदेश त्यागी, कॉन्सटेबल अरविंद की टीम का गठन किया गया. टीम ने मामले की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक की पहचान कर बाइक मालिक सूर्या तक पहुंची.