नई दिल्ली : शाहदरा जिला पुलिस ने अलग-अलग मामले में फरार चल रहे दो भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार किया है. डीसीपी रोहित मीना ने बताया कि भगोड़े को गिरफ्तार करने के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए, जगतपुरी थाना के हेड कांस्टेबल लोकेंदर और राजवर्धन की एक टीम का गठन किया गया था. इस टीम को फरार भगोड़े गौरव के बारे में गुप्त सूचना और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस प्राप्त हुआ.
सीमापुरी की टीम ने फरार भगोड़े के गुप्त ठिकानों पर छापा मारा और उसे जे ब्लॉक से पकड़ लिया. आरोपी को 2022 में दर्ज एक अपराधिक मामले में कड़कड़डूमा कोर्ट की तरफ से भगोड़ा घोषित किया गया था.
दूसरे अन्य मामले में डीसीपी ने बताया कि स्पेशल स्टाफ की टीम को जघन्य अपराध के घोषित अपराधी को पकड़ने का काम सौंपा गया था. टीम को उत्तर पूर्व जिले के पीएस नंद नगरी के हत्या के प्रयास के मामले में वांछित एक घोषित अपराधी के बारे में जानकारी मिली. टीम ने पीएस नंद नगरी के क्षेत्र में जांच कर उसके बारे में जानकारी विकसित की गई.