दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आनंद विहार में दिनदहाड़े लूट की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार - आनंद विहार में दिनदहाड़े लूट

शाहदरा जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम ने आनंद विहार में दिनदहाड़े लूट की गुत्थी सुलझाते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़े गए लुटेरे नशे के आदि हैं और नशे की पूर्ति के लिए लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. Shahdara district police arrested robbers

Shahdara district police arrested robbers
Shahdara district police arrested robbers

By

Published : Sep 2, 2022, 9:45 AM IST

नई दिल्ली: शाहदरा जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम ने आनंद विहार इलाके में दिनदहाड़े हुई लूट की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने लूटपाट में शामिल कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार कर लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद कर ली है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 21 वर्षीय हर्ष, 25 वर्षीय रमन शर्मा और 21 वर्षीय नकुल शर्मा के तौर पर हुई है जो दिल्ली के रहने वाले ही हैं.

वहीं इस मामले में डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि राजीव नाम के युवक ने शिकायत दर्ज कराया थाकि 28 अगस्त को दोपहर करीब 12.30 बजे वह दो दोस्तों सिद्धार्थ और क्षितिज के साथ एजीआर एनक्लेव में फुटपाथ पर खड़ा था. अचानक तीन लड़के आए और चाकू दिखाकर उनका मोबाइल फोन लूट लिया और धमकी दी. लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के बाद वे मौके से फरार हो गए.

डीसीपी ने बताया कि शिकायत के बाद SI विनीत, SI प्रशांत, ASI सुधीर, ASI प्रमोद, ASI सत्य प्रकाश, हेड कॉन्स्टेबल अनुज, सर्वेश, राजीव, अंकुर, सिद्धार्थ, राजेश, विजय, विपिन, कॉन्स्टेबल सनी, कुलदीप, लवप्रीत और विक्टर की एक टीम गठित की गई. टीम ने घटना के बारे में संबंधित जानकारी जुटाई. घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए गए और विकसित किए गए. साथ ही टीम ने दिल्ली पुलिस के डोजियर सिस्टम की मदद ली और शाहदरा जिले के इलाके में सक्रिय एक ही मोडस ऑपरेंडी के सभी अपराधियों के डोजियर इकट्ठे किए. तकनीकी एंगल पर काम करते हुए टीम ने घटनास्थल का डंप डाटा उठाया. टीम ने सीसीटीवी के जरिए बदमाशों का पीछा किया. टीम ने आरोपियों के बाहर निकलने के रास्ते की ग्राफिंग की और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से 10 किलोमीटर से अधिक दूरी तक उनका पीछा किया. 10 किलोमीटर के दायरे में 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया गया और टीम आरोपियों की पहचान स्थापित करने में सफल रही.

स्थानीय मुखबिरों को आरोपी व्यक्तियों के ठिकाने की पहचान करने के लिए काम पर लगाया गया था. दिन-रात लगातार 48 घंटे काम करते हुए स्पेशल स्टाफ की टीम ने लूट में वांछित तीनों आरोपियों को सफलतापूर्वक पकड़ लिया और उनके कब्जे से लूटा गया एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते हैं और आर्थिक तंगी में जी रहे हैं. अपनी खराब पृष्ठभूमि के कारण वे पढ़ाई नहीं कर सके और बुरी संगत के संपर्क में आ गए. वे ड्रग्स लेने लगे जिसकि उन्हें लत लग गई. अपनी नशीली दवाओं की इच्छा को पूरा करने के लिए, उन्होंने आसान पैसे के लिए गलत तरीकों का उपयोग करना शुरू कर दिया.

29 अगस्त 22 को आरोपियों ने नंद नगरी से ड्रग्स खरीदने की योजना बनाई, लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे. इसलिए उन्होंने शिकायतकर्ता और उसके दोस्तों से मोबाइल फोन लूट लिए ताकि वे इसे बेच सकें और उनके लिए स्मैक और शराब की व्यवस्था कर सकें. इनके पास से एक मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद हुआ है .

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details