नई दिल्ली: शाहदरा जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम ने आनंद विहार इलाके में दिनदहाड़े हुई लूट की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने लूटपाट में शामिल कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार कर लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद कर ली है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 21 वर्षीय हर्ष, 25 वर्षीय रमन शर्मा और 21 वर्षीय नकुल शर्मा के तौर पर हुई है जो दिल्ली के रहने वाले ही हैं.
वहीं इस मामले में डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि राजीव नाम के युवक ने शिकायत दर्ज कराया थाकि 28 अगस्त को दोपहर करीब 12.30 बजे वह दो दोस्तों सिद्धार्थ और क्षितिज के साथ एजीआर एनक्लेव में फुटपाथ पर खड़ा था. अचानक तीन लड़के आए और चाकू दिखाकर उनका मोबाइल फोन लूट लिया और धमकी दी. लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के बाद वे मौके से फरार हो गए.
डीसीपी ने बताया कि शिकायत के बाद SI विनीत, SI प्रशांत, ASI सुधीर, ASI प्रमोद, ASI सत्य प्रकाश, हेड कॉन्स्टेबल अनुज, सर्वेश, राजीव, अंकुर, सिद्धार्थ, राजेश, विजय, विपिन, कॉन्स्टेबल सनी, कुलदीप, लवप्रीत और विक्टर की एक टीम गठित की गई. टीम ने घटना के बारे में संबंधित जानकारी जुटाई. घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए गए और विकसित किए गए. साथ ही टीम ने दिल्ली पुलिस के डोजियर सिस्टम की मदद ली और शाहदरा जिले के इलाके में सक्रिय एक ही मोडस ऑपरेंडी के सभी अपराधियों के डोजियर इकट्ठे किए. तकनीकी एंगल पर काम करते हुए टीम ने घटनास्थल का डंप डाटा उठाया. टीम ने सीसीटीवी के जरिए बदमाशों का पीछा किया. टीम ने आरोपियों के बाहर निकलने के रास्ते की ग्राफिंग की और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से 10 किलोमीटर से अधिक दूरी तक उनका पीछा किया. 10 किलोमीटर के दायरे में 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया गया और टीम आरोपियों की पहचान स्थापित करने में सफल रही.