दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Auto Expo-2023: शाहरुख खान ने लांच की Hyundai की इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर 481 किमी की बैटरी रेंज

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे ऑटो एक्सपो में कई जबर्दस्त इलेक्ट्रिक कार की लॉन्चिंग की जा रही है. इसी क्रम में बुधवार को हुंडई ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी आयोनिक 5 को लॉन्च किया है. इसे फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने लॉन्च किया. वहीं एमजी मोटर इंडिया ने 2 पावरफुल इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इसके जबर्दस्त फीचर के बारे में...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 11, 2023, 6:10 PM IST

Updated : Jan 11, 2023, 6:18 PM IST

ऑटो एक्सपो में कार की लॉन्चिंग में पहुंचे फिल्म अभिनेता शाहरुख खान

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे ऑटो एक्सपो में हुंडई की कार की लॉन्चिंग की. ऑटो एक्‍सपो में हुंडई ने अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी आयोनिक 5 को लांच कर दिया. कंपनी ने सिंगल फुल्ली-लोडेड वेरिएंट वाली इस कार के लिए 44.95 लाख रुपए की कीमत तय की है. कंपनी ने बीते साल 21 दिसंबर से 1 लाख रुपये से बुकिंग खिड़की खोल दी थी. कार के पहले 500 ग्राहकों के लिए यह कीमत लागू है. जल्‍द ही इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी.

सिंगल चार्ज पर 481 किमी की रेंजः हुंडई कंपनी की इस इलेक्ट्रिक कार की सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 481 किमी तक की है. इस कार की गति भी बेहतरीन है. इसकी लॉन्चिंग के दौरान कंपनी के एमडी और सीईओ चुंग ई सन ने कहा कि हम शानदार भविष्‍य की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं. ऐसे में कंपनी को भारत में आयोनिक ब्रांड को पेश करते हुए हमें काफी प्रसन्‍नता हो रही है. इस कार के जरिए हमने ग्राहकों को एक बेहतर विकल्‍प देने का प्रयास किया है. इसमें इंटेलीजेंट टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी ग्राहकों को काफी आकर्षित करेगी. दुनिया पंप-टु-प्लग क्रांति की तरफ बढ़ रही है. हुंडई आयोनिक 5 को भारत में इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया है. इसे यूरिटी परफॉर्मेंस, रिलायबिलिटी और यूजेबिलिटी के मानकों पर तैयार किया गया है.

यह कार भारत में कोरियाई कार निर्माता कम्‍पनी की किसी भी दूसरी कारों से बिल्‍कुल अलग है. इस कार में रेट्रो-फ्यूचरिस्टिक लुक में नेक्स्ट जनरेशन की डिजाइन एलिमेंट्स ऑल-एलईडी हेडलैम्प्स और एलईडी टेल लैंप्स के लिए एक पिक्सेलेटेड थीम है. इसमें 20-इंच एयरो-ऑप्टिमाइज्ड एलॉय व्हील शामिल है. भारतीय बाजार में ये कार तीन कलर ऑप्शन- ऑप्टिक व्हाइट, ग्रेविटी गोल्ड मैट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल में उपलब्ध है.

इस कार की सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 450 किमी तक की है.

कार की लॉन्चिंग पर बॉलीवुड के किंग खान और कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर शाहरुख खान मौजूद रहे. उन्होंने कार की लॉन्चिंग के दौरान कहा कि कार को कंपनी ने बेहतरीन तरीके से बनाया है. इलेक्ट्रिक कार में वायरलेस चार्जिंग दिए गए हैं, जिससे आसानी से लोगों को फोन चार्ज करने की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही कार में कई तरह के एडवांस फ्यूचर दिए गए हैं.

नेक्‍स्‍ट जेनरेशन हेक्‍टर की कीमत 14.72 लाख से शुरू

एमजी मोटर इंडिया की धमाकेदार शुरुआतः एमजी मोटर्स ने बुधवार को 2 पावरफुल इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च किया है. इसके अलावा कंपनी ने अपनी नेक्स्ट जनरेशन हेक्टर को भी लॉन्च किया है. कम्‍पनी ने भारत में इसकी कीमतों का भी खुलासा कर दिया है. ऑटो एक्‍सपो में एमजी कंपनी ने दो टेक्नोलॉजी एडवांस, हाई-सेफ्टी और जीरो इमीशन इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस दौरान एमजी4, जो प्योर इलेक्ट्रिक हैचबैक इले‍क्ट्रिकल व्‍हीकल है, और एमएच ईएचएस प्लग इन हाइब्रिड एसयूवी को लॉन्च किया है.

नेक्‍स्‍ट जेनरेशन हेक्‍टर की कीमतों से भी कंपनी ने पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 14.72 लाख से शुरू की है. कंपनी का टॉप मॉडल ग्राहकों को 22.42 लाख रुपए की कीमत में उपलब्‍ध हो जाएगा. कंपनी की यह शोरूम कीमत है. कंपनी ने कार को शानदार लुक और काफी सारी आधुनिक विशेषताओं से युक्‍त बनाया है. मिडसाइज एसयूवी 5 सीटर के साथ ही 6 और 7 सीटर विकल्‍प में भी उपलब्‍ध है. एमजी मोटर इंडिया ने अपनी इलेक्ट्रिक हैचबैक को भी अनवील कर दिया है. इस कार की सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 450 किमी तक की है. इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को हाल ही में यूरोपियन एनकैप में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है.

एमजी के इस कार को यूरोपियन एनकैप में मिली है 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग.

एमजी मोटर इंडिया ने ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस किया है. कंपनी ने अपनी प्रीमियम सेडान एमजी6 अनवील की है. यह कार 4.6 मीटर लंबी और इसका व्हीलबेस 2715 एमएम है. इस सेडान में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो कि 169 बीएचपी की पावर और 250 एनएच टॉर्क जेनरेट करेगा. 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन वाली इस सेडान की माइलेज 17.2 किमी प्रति लीटर तक की है.

Last Updated : Jan 11, 2023, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details