नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के निर्माण विहार स्थित v3s मॉल के एक स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. प्रीत विहार पुलिस की टीम ने स्पा सेंटर में छापा मारकर नौ लड़कियों सहित 11 लोगों को पकड़ा है. पूर्वी जिला की डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि शुक्रवार को v3s मॉल स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट की सूचना मिली. सूचना मिलते ही प्रीत विहार थाने की एक टीम का गठन किया गया.
टीम ने एक नकली ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर में भेजा, जहां मसाज के लिए 1000 रुपये की डिमांड की गई और सेक्स सर्विस के लिए एक्स्ट्रा 2000 रुपये मांगे गए. नकली ग्राहक के हामी भरने के बाद उसे 9 लड़कियों को दिखाया गया और उसे उनमें से एक को चुनने के लिए कहा गया. तभी नकली ग्राहक ने मिस्ड कॉल देकर पुलिस टीम को इशारा किया, जिसके बाद टीम ने स्पा सेंटर में छापा मारा और राम सागर और दीपक को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ नकली ग्राहक द्वारा भुगतान किए गए 3,000 रुपये भी बरामद किए गए. मौके पर मौजूद सभी 9 लड़कियों को भी हिरासत में ले लिया गया.