नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके स्थित जिला अधिकारी कार्यालय के मुख्य गेट के पास कई दिनों से सीवर पाइप लाइन लीक होने की वजह से सीवर का पानी सड़क पर जमा है.
शास्त्री नगर: DMO गेट के पास कई दिनों से सीवर पाइप लाइन लीक, सड़क पर भरा पानी - शास्त्री नगर में DMO गेट के पास जलभराव
पूर्वी दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके स्थित जिला अधिकारी कार्यालय के मुख्य गेट के पास कई दिनों से सीवर पाइप लाइन लीक हो रही है. जिसकी वजह से सीवर का पानी सड़क पर भर जाता है. जिससे यहां आने-जाने वाले लोगों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
जलभराव बनी समस्या
स्थानीय लोगों ने बताया कि डीएम ऑफिस के गेट के पास सीवर का गंदा और बदबूदार पानी पिछले 3 दिनों से लगातार सड़क पर फैला है. सड़क पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है, आने जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, पैदल आने जाने वाले को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन जिला मुख्यालय के पास सीवर लाइन कई दिनों से लीक होने के बावजूद संबंधित विभाग आंखे मूंदे बैठा है.
पहले से नहीं दिया गया ध्यान
स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पहले में यहां पाइप लाइन लीक हो गया था, लेकिन सही ढंग से ठीक नहीं किया गया और एक बार फिर पाइप लाइन लीक होने की वजह से जलभराव हो गया. डीएम ऑफिस के पास लिकल सीवर लाइन को जब ठीक करने में इतने दिन लग रहे हैं तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाकी जगहों पर सीवर लाइन का किया होगा.