नई दिल्ली: शाहदरा जिला के जीटीबी एनक्लेव इलाके में एक प्राइवेट स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के वक्त वैन में करीब 14 बच्चे सवार थे, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची स्थानीय लोगों की मदद से वैन में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और घायल बच्चों को ज़ी टीवी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां बच्चों की हालत खतरे से बाहर है.
शाहदरा के जीटीबी एनक्लेव इलाके में स्कूल वैन पलटी, कई बच्चे घायल - दिल्ली में वैन एक्सीडेंट
शाहदरा जिला के जीटीबी एनक्लेव इलाके में एक प्राइवेट स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें कई बच्चे घायल हो गए.
van accident
परिजनों ने बताया कि उनके बच्चे विवेक विहार ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं. बच्चों को लाने ले जाने के लिए उन्होंने एक प्राइवेट वैन लगा रखा है, रोज की तरह स्कूल में छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर वैन वापस आ रही थी तभी जीटीबी एनक्लेव इलाके में चालक ने नियंत्रण खो दिया और वैन पलट गई. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि वैन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैन को जप्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.