नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(RSS) की सेवा भारती संस्था के कार्यकर्ता लॉकडाउन के दौरान कई तरीकों से लोगों की मदद कर रहे हैं. जरूरतमंदों को हर राज्य में संघ की ओर से खाना मुहैया कराया जा रहा है. वहीं कोरोना मरीजों के इलाज के दौरान ब्लड की कमी हो रही है, जिसके चलते उनका इलाज देरी से हो रहा है. आरएसएस की सेवा संस्था के 117 कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के अंबेडकर नगर में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में ब्लड डोनेट किया.
लॉकडाउन: RSS की सेवा भारती संस्था के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान - दिल्ली लॉकडाउन न्यूज
लॉकडाउन के बीच दिल्ली के अंबेडकर नगर में एम्स के डॉक्टरों की मदद से मेगा ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया. इस कैंप के माध्यम से आरएसएस की सेवा भारती संस्था के 117 कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेट कर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे मरीजों की मदद की.
RSS कार्यकर्ताओं ने किया ब्लड डोनेट
बता दें कि इस कैंप के लिए आरएसएस की सेवा भारती संस्था के 134 कार्यकर्ताओं ने रेजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन उनमें से 117 कार्यकर्ताओं ने ही रक्तदान किया. इस मौके पर साउथ दिल्ली के डीएम डॉ. बीएम मिश्रा भी मौजूद रहे. रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं को सर्टिफिकेट और टी-शर्ट से सम्मानित भी किया गया.