दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पार्कों में मोबाइल टॉवर लगाना जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़: नेता विपक्ष - दिल्ली में नेता विपक्ष ने मोबाइल टॉवर का विरोध किया

निगम की आर्थिक हालत सुधारने का हवाला देकर निगम के पार्कों पर मोबाइल टॉवर लगाने की योजना को नेता विपक्ष मनोज त्यागी ने जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बताया है. टॉवरों से निकलने वाली रेडिएशन से कैंसर जैसी बीमारी होती है. निगम को आय के स्रोत बढ़ानी है तो और योजनाएं बना सकती है.

Setting up mobile towers in Delhi  parks messes with public health: Leader opposition
नेता विपक्ष मनोज त्यागी की ईटीवी भारत से बातचीत

By

Published : Dec 16, 2020, 1:29 PM IST

नई दिल्ली:निगम की आर्थिक हालत सुधारने का हवाला देकर निगम के पार्कों पर मोबाइल टॉवर लगाने की योजना को नेता विपक्ष मनोज त्यागी ने जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बताया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में मनोज त्यागी ने कहा कि भाजपा शासित निगम पार्कों में मोबाइल टॉवर लगाकर जनता के साथ के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने में लगी हुई है. आम आदमी पार्टी इस योजना को कामयाब नहीं होने देगी, क्योंकि हमारी पहली प्राथमिकता जनता है इसलिए हम विरोध का हर तरीका अपनाएंगे.

नेता विपक्ष मनोज त्यागी की ईटीवी भारत से बातचीत

ये भी पढ़ें:-15 सालों से जर्जर सड़क के रास्ते, विकास के इंतजार में सुरखपुर-नजफगढ़ के लोग


मनोज त्यागी ने कहा कि भाजपा शासित निगम के नेता व अधिकारी आय बढ़ाने के जो सही साधन है, उन पर ध्यान न देकर अपने हितों की पूर्ति के लिए इस तरह की योजना को अंजाम देने में लगे हुए हैं .

मोबाइल टावर के लिए 198 जगह चिन्हित


मनोज त्यागी ने कहा कि निगम ने ऐसे 198 जगह चिन्हित किए, जहां यह मोबाइल टॉवर लगेंगे. इनमें निगम का पार्क भी शामिल है, जहां रोजाना बच्चे, बुजुर्ग और युवा हर वर्ग के लोग आते हैं. इन टॉवरों से जो रेडिएशन निकलेगी, उसका यहां आने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, इससे इनकार नहीं किया जा सकता है. टॉवरों से निकलने वाली रेडिएशन से कैंसर जैसी बीमारी होती है .

आय के स्रोत बढ़ाने के लिए निगम योजनाएं बनाए


त्यागी ने कहा कि मोबाइल छतों पर लगाया जाता रहा है और यह दलील दी जाती है जिससे खतरा कम होता है. लेकिन अब पार्कों में लगेगा तो यह क्या स्थिति होगी यह समझा जा सकता. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि निगम को आय के स्रोत बढ़ानी है तो और योजनाएं बना सकती है. लेकिन वह मोबाइल कंपनियों से साठ-गांठ के कारण इस पर अड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि निगम नेताओं की गंभीरता इसी से पता चलती है कि वह निगम का कामकाज ठप कर मुख्यमंत्री आवास पर नाटक करने में लगे हुए हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details