कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उत्साहित हैं बुजुर्ग, बोले- जरूर लगाएं टीका - senior citizens reaction on indian vaccine
दिलशाद गार्डन ओ पॉकेट निवासी जीत सिंह शर्मा बताते हैं कि यह महामारी पूरी दुनिया में छाई थी, लेकिन चंद देश ही इसका वैक्सीन बना पाए, जिसमें से भारत एक है. ऐसे में यह देश के लोगों केलिए गर्व का विषय होना चाहिए.
![कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उत्साहित हैं बुजुर्ग, बोले- जरूर लगाएं टीका senior citizens reaction on corona vaccination delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10508267-1073-10508267-1612513144063.jpg)
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उत्साहित हैं बुजुर्ग, बोले- जरूर लगाएं टीका
नई दिल्ली: दिल्ली में वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के शुरुआत के नजदीक आने को लेकर दिलशाद गार्डन के बुजुर्ग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. बुजुर्गों का एक स्वर में कहना है कि वैक्सीनेशन जरूरी है और वे बारी आने पर जरूर टीका लगवाएंगे.
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उत्साहित हैं बुजुर्ग
TAGGED:
दिलशाद गार्डन