दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उत्साहित हैं बुजुर्ग, बोले- जरूर लगाएं टीका - senior citizens reaction on indian vaccine

दिलशाद गार्डन ओ पॉकेट निवासी जीत सिंह शर्मा बताते हैं कि यह महामारी पूरी दुनिया में छाई थी, लेकिन चंद देश ही इसका वैक्सीन बना पाए, जिसमें से भारत एक है. ऐसे में यह देश के लोगों केलिए गर्व का विषय होना चाहिए.

senior citizens reaction  on corona vaccination delhi
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उत्साहित हैं बुजुर्ग, बोले- जरूर लगाएं टीका

By

Published : Feb 5, 2021, 2:03 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के शुरुआत के नजदीक आने को लेकर दिलशाद गार्डन के बुजुर्ग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. बुजुर्गों का एक स्वर में कहना है कि वैक्सीनेशन जरूरी है और वे बारी आने पर जरूर टीका लगवाएंगे.

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर उत्साहित हैं बुजुर्ग
वैक्सीन है प्राइड ऑफ नेशनदिलशाद गार्डन ओ पॉकेट निवासी जीत सिंह शर्मा बताते हैं कि यह महामारी पूरी दुनिया में छाई थी, लेकिन चंद देश ही इसका वैक्सीन बना पाए, जिसमें से भारत एक है. ऐसे में यह देश के लोगों केलिए गर्व का विषय होना चाहिए. वहीं राम प्रसाद मीणा को वैक्सीन पर पूरा भरोसा है. उनका कहना है कि जब देश के बड़े बड़े डॉक्टर वैक्सीन लगवा रहे हैं तो फिर वे क्यों पीछे रहें.विदेशी मांग बता रही है उपयोगिताजीत सिंह का कहना है कि देश के वैक्सीन की विदेशों मेंजिस तरह से मांग बढ़ती जा रही है उससे इसकी सार्थकता साबित हो जाती है. अगर वैक्सीन सही नहीं होता तो विदेशों में इसकी मांग नहीं होती. वहीं स्वास्थ्य विभाग से रिटायर बाबू सिंह का कहना है कि उन्हें वैक्सीन को लेकर कोई संदेह नहीं है. जबकि देवेन्द्र अवस्थी का मानना है कि इस वैक्सीन को सभी को अपनाना चाहिए, ताकि देश जल्द से जल्द इस महामारी को हरा कर इसका खात्मा कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details