नई दिल्ली:राजधानी में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अब तक दिल्ली में 2300 से ज़्यादा लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है. इनमें 50 लोगों की जान चली गई है.
सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे सीलमपुर के लोग कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाया है. इसके बावजूद दिल्ली के कई इलाके हैं, जहां लोग ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रहें है और ना ही उन्हें लॉकडाउन की परवाह है. प्रसाशन भी आंखे मूंदे बैठा है.
लॉकडाउन का उल्लंघन
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर विधानसभा में सड़कों और गलियों में लोग आम दिनों की तरह खरीदारी करते नज़र आ रहे हैं. सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र के ब्रह्मपुरी, चौहान बांगर, गौतम पूरी सहित ज्यादातर इलाके का यही हाल है. यहां लोग ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रहें हैं और ना ही उन्हें लॉकडाउन की परवाह हैं.
हैरान करने वाली बात ये है कि लोग खुलेआम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहें है और पुलिस प्रशासन बेखबर है. स्थानीय लोगों की माने तो ना तो जिला प्रशासन और ना ही पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. सैकड़ो की संख्या में लोग गलियों और सड़कों पर घूमते रहते हैं.