दिल्ली

delhi

By

Published : Mar 9, 2023, 9:55 PM IST

Updated : Mar 9, 2023, 11:05 PM IST

ETV Bharat / state

नाम के आगे वर्मा टाइटल देख भड़के वकील साहब, कहा- टाइटल हटा वरना सामान फेंकवा दूंगा

राम अवतार वर्मा ने बताया कि वह 1998 से मयूर विहार इलाके में सड़क किनारे चप्पल जूता सिलने का काम करते हैं. कहा कि उन्होंने अपने दुकान के सामने एक बोर्ड लगाया है जिस पर उनका नाम राम अवतार वर्मा और मोबाइल नंबर लिखा है ताकि जरूरत पड़ने पर लोग उनसे संपर्क कर सकें. तकरीबन तीन महीने पहले पास में ही रहने वाले जीएल वर्मा नाम के वकील ने उन्हें बोर्ड पर लिखे नाम के आगे से वर्मा हटाने के लिए कहा और उनकी जाति को लेकर अपशब्द कहे. उन्होंने डर की वजह से वर्मा के ऊपर पेपर चिपका दिया. लेकिन कुछ दिनों पहले हुई बारिश की वजह से वह पेपर गिर गया और उन्हें इसका ध्यान नहीं रहा. एक बार फिर वकील उनकी दुकान पर पहुंचा और नाम के आगे वर्मा देखकर भड़क उठा और उन्हें धमकी देने लगा. राम अवतार ने उस पर एक बार फिर से कागज चिपका दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मोची के नाम के आगे वर्मा टाइटिल देख भड़के वकील साहब

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में एक व्यक्ति का अपने नाम के आगे वर्मा लगाना एक वकील को बेहद नागवार गुजरा. उसने धमकी देते हुए टाइटल हटाने को कहा. वकील के डर से व्यक्ति ने अपने दुकान के बाहर लगे बोर्ड पर लिखे नाम के आगे लिखे अपने टाइटिल पर पेपर चिपका दिया. बारिश की वजह से बोर्ड पर चिपका हुआ कागज गिर गया. वकील ने उसे टाइटल न हटाने पर उसका सामान फेंकवाने की धमकी दी.

पीड़ित राम अवतार वर्मा ने बताया कि वह राजस्थान का रहने वाला है. उसका पूरा परिवार अपने नाम के आगे वर्मा टाइटल लगाता रहा है. उसके आधार कार्ड, वोटर कार्ड सहित सभी सरकारी दस्तावेजों में उसका नाम राम अवतार वर्मा ही दर्ज है. लेकिन ये सब बताने के बावजूद वकील ने नाम के आगे से वर्मा टाइटल हटाने के लिए धमकाया. रामअवतार ने कहा कि उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है, लेकिन इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

ये भी पढ़ेंः Food Festival: शुक्रवार से शुरू होगा दिल्ली टूरिज्म का फूड फेस्टिवल, अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों का ले सकेंगे लुत्फ

राम अवतार वर्मा ने बताया कि वह 1998 से मयूर विहार इलाके में सड़क किनारे चप्पल जूता सिलने का काम करते हैं. इससे उनका परिवार का गुजर-बसर होता है. परिवार में उनकी पत्नी के अलावा 5 बेटी और एक बेटा है. वह अक्सर बीमार रहते हैं. दो बार उनका ऑपरेशन हो चुका है.

कहा कि उन्होंने अपने दुकान के सामने एक बोर्ड लगाया है जिस पर उनका नाम राम अवतार वर्मा और मोबाइल नंबर लिखा है ताकि जरूरत पड़ने पर लोग उनसे संपर्क कर सकें. तकरीबन तीन महीने पहले पास में ही रहने वाले जीएल वर्मा नाम के वकील ने उन्हें बोर्ड पर लिखे नाम के आगे से वर्मा हटाने के लिए कहा और उनकी जाति को लेकर अपशब्द कहे. उन्होंने डर की वजह से वर्मा के ऊपर पेपर चिपका दिया. कुछ दिनों पहले हुई बारिश की वजह से वह पेपर गिर गया और उन्हें इसका ध्यान नहीं रहा. एक बार फिर वकील उनकी दुकान पर पहुंचा और नाम के आगे वर्मा देखकर भड़क उठा और उन्हें धमकी देने लगा. राम अवतार ने उस पर एक बार फिर से कागज चिपका दिया है.

इसे भी पढ़ें:कनॉट प्लेस में होगा G20 फ्लॉवर फेस्टिवल, चीन, जापान, सिंगापुर और नीदरलैंड लेंगे भाग

Last Updated : Mar 9, 2023, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details