नई दिल्ली/गाजियाबाद: राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने गुरुवार को कविनगर स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने गाजियाबाद के विकास को गति देने के लिए वोट किया है. आज जनता के सामने केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड है. उनके द्वारा किए गए विकास कार्य को देखकर जनता समझ चुकी है कि आज उसे कहां वोट करना है. भाजपा सरकार द्वारा लगातार किए जा रहे विकास कार्य जनता को भाजपा को वोट करने के लिए प्रेरित करते हैं.
चुनाव के दौरान लोनी में फर्जी वोट डालने की बात सामने आई. राज्यसभा सांसद ने कहा कि हम पर्दे की आड़ में फर्जी वोट नहीं डालने देंगे. महिलाएं अपनी आईडी चेक कराएं, अपनी शक्ल दिखाएं और वोट डालें. हमें इसमें कोई दिक्कत नहीं है. पर्दे की आड़ में फर्जी वोट बर्दाश्त नहीं होगा. प्रत्येक बूथ पर महिला पोलिंग अधिकारी मौजूद हैं. महिलाएं उनको शक्ल दिखाएं. वेरिफिकेशन कराएं और वोट डालें.
केंद्र व राज्य सरकार के विकास कार्यों को देखकर जनता समझ चुकी है कि उसे कहां वोट करना है: भाजपा सांसद - fake vote in loni during election
राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के विकास कार्यों को देखकर जनता समझ चुकी है कि उसे कहां वोट करना है.
ये भी पढ़ेंः Karnataka Exit Poll : एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त का अनुमान, बहुमत से फिसली तो किंगमेकर की भूमिका में होगी जेडीएस!
चुनाव को लेकर बुजुर्गों में भी काफी उत्साह देखने को मिला संजय नगर स्थित भागीरथ पब्लिक स्कूल के मतदान केंद्र में 74 वर्षीय वहाब अहमद मतदान करने पहुंचे. वह बिना वॉकर के चल नहीं पाते हैं. दोनों पैरों में गठिया है. जिसकी वजह से वॉकर का सहारा लेकर चलने में भी बहुत मुश्किल होती है. वह कहते हैं कि एक अच्छा जनप्रतिनिधि चुनना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है. और हम एक अच्छा प्रतिनिधि तभी चुन सकते हैं जब हम मतदान करें.
वही डॉ बीपी त्यागी ने कहा इस बार नगर निगम चुनाव के दौरान उन्होंने नोटा को वोट किया है. डॉ त्यागी का कहना था स्थानीय जनप्रतिनिधियों की नजरअंदाजगी के चलते उनके क्षेत्र में हर तरफ गंदगी दिखाई देती है. निराश होकर उन्होंने नोटा का सहारा लिया है.