नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा में दबंगई का एक मामला सामने आया है. यहां पर बिसरख थाना क्षेत्र के श्री साईं उपवन सोसाइटी में बुधवार को आधा दर्जन दबंगों ने सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड के साथ जमकर मारपीटकी (Security guard assaulted in Greater Noida). यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद मामले की पुलिस से शिकायत की गई, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, बिसरख थाना क्षेत्र के श्री साईं उपवन सोसायटी में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कुछ दबंगों के साथ मिलकर सिक्योरिटी गार्ड के साथ जमकर मारपीट की. मारपीट का वीडियो सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसके बाद सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने इसे वायरल कर दिया.
सोसायटी के अध्यक्ष मनीष तिवारी ने बताया कि बुधवार को बिजली विभाग में तैनात लाइनमैन गौरव अपने साथी विमल के साथ सोसाइटी में आया था. सोसाइटी के नियम के मुताबिक यहां आने वाले व्यक्ति को एक नंबर गेट से एंट्री लेनी होती है, जबकि बाहर जाने के लिए दो नंबर गेट निर्धारित किया गया है.