नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले में धारा 144 को 28 फरवरी तक के लिए प्रभावी कर दिया गया है. रविदास जयंती से वैलेंटाइन डे और महाशिवरात्रि जैसे त्योहारों को देखते हुए धारा 144 की मियाद बढ़ाए जाने के संबंध में पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से बकायदा ऑर्डर जारी करके जानकारी दी गई है. जानकारी में नगर निकाय चुनाव संबंधित कार्यों और कोरोनावायरस का जिक्र भी किया गया है.
पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि 5 फरवरी यानी रविदास जयंती और मोहम्मद हजरत अली का जन्म दिवस के अलावा 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे है. इसके अलावा 18 फरवरी को महाशिवरात्रि एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन होने हैं. वहीं कई परीक्षाएं भी आयोजित होनी है. इसके अलावा विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और संगठनों द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले विरोध-प्रदर्शनों को देखते हुए धारा 144 को 28 फरवरी तक बढ़ाया गया है. इसके अलावा कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए भी फैसला लेने की बात कही गई है. बकायदा इसके लिए ऑर्डर जारी किया गया है जिसमें यह सभी बातें लिखी गई हैं. ऑर्डर में लिखा है कि 28 फरवरी 2023 की मध्य रात्रि तक ऑर्डर प्रभावी रहेगा.