नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार में न्यू राजधानी एन्क्लेव स्थित DCA कॉम्प्लेक्स के प्रथम तल पर स्थित स्कोन किंग कैफे एवं रेस्टोरेंट को SDM की टीम ने छापेमारी कर सील कर दिया है.
पूर्वी दिल्ली के डीएम और डीडीएमए ईस्ट की अध्यक्ष सोनिका सिंह के निर्देश पर टीम का नेतृत्व प्रीत विहार पुलिस के साथ SDM प्रीत विहार राजेन्द्र कुमार कर रहे थे. टीम की संयुक्त छापेमारी में पाया गया था कि रेस्टोरेंट कोविड संबंधी निर्देशों का उल्लंघन कर रहा था.