नई दिल्ली/नोएडा: लगातार हो रही बारिश और उसके चलते बाढ़ की समस्या को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम 14 जुलाई को सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है. सोमवार को सभी स्कूल अग्रिम आदेश के अनुसार खोले जाएंगे. यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर और वर्षा की संभावना को ध्यान में रखते हुए जिला अधिकारी के निर्देश पर जनपद के कक्षा 12 तक के सभी बोर्ड के विद्यालय 14 जुलाई तक बंद रहेंगे. यह आदेश जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर द्वारा गुरुवार को जारी किया गया है. यह आदेश जिलाधिकारी के निर्देश पर जारी किया गया है.
बारिश और बाढ़ को देखते हुए नोएडा में कल बंद रहेंगे स्कूल ये भी पढ़ें: DDMA Meeting: स्कूल-कॉलेज रविवार तक बंद, वर्क फ्रॉम होम काम करेंगे सरकारी दफ्तर: केजरीवाल
आपको बता दें कि यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर और बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने गुरुवार को जिलाधिकारी मनीष वर्मा और डीसीपी हरीश चंदर ने नाव से भ्रमण कर प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया. साथ ही उन क्षेत्रों का भी भ्रमण किया जहां रहने वाले लोगों को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला है.
स्कूलों को बंद किए जाने के संबंध में प्रशासन का कहना है कि बहुत अधिक बारिश होने के समय छोटे बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जगह-जगह जलभराव होने के चलते स्कूल तक पहुंचना संभव नहीं हो पाता है. कभी-कभी स्कूलों में भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ता है, जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया.
ये भी पढ़ें: Delhi flood Explainer: यमुना के सैलाब में डूूबी दिल्ली, बाढ़ आने की क्या वजह है? समझें 'जलप्रलय' की पूरी कहानी