दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

MotoGP race in Noida: नोएडा में 21 और 22 सितंबर को कक्षा 12वीं तक के स्कूल बंद, 25 सितंबर तक धारा 144 लागू

Schools up to class 12th closed in Noida on 21st and 22nd September: नोएडा में 21 और 22 सितंबर को कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. इस संबंध में सोमवार को DM के आदेश पर शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 18, 2023, 6:52 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः गौतम बुद्ध नगर जिले में 21 और 22 सितंबर को सभी स्कूल बंद रहेंगे. जिलाधिकारी (DM) के आदेश पर शिक्षा विभाग ने स्कूलों को बंद रखना का नोटिस जारी किया है. यह आदेश नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी समेत पूरे गौतम बुद्ध नगर में लागू होगा.

जिला शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 21 से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन होगा. इसमें 22 से 24 सितंबर के बीच मोटोजीपी रेस भी होगा. इस कारण नर्सरी से क्लास 12 तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. दरअसल, गौतम बुद्ध नगर में दो अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटोजीपी रस की वजह से सड़कों पर वाहनों की आवाजाही में वृद्धि होगी और जाम लगने की संभावना है.

यह भी पढ़ेंः 21 सितंबर से बदलेगा नोएडा का ट्रैफिक रूट, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रेस की तैयारी तेज

कड़ाई से पालन करने का निर्देशः जिले में इस आदेश का कड़ाई से पालन किया जाएगा और आदेश को नहीं मानने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, कहा गया है कि अवकाश के दिनों में ऑनलाइन क्लास संचालित की जा सकती है.

"यह आदेश जिला अधिकारी के निर्देश पर दिए गए हैं और सभी स्कूलों को इस आदेश के संबंध में अवगत करा दिया गया है. जिसका अनुपालन सबको करना होगा."

धर्मवीर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, गौतम बुद्ध नगर

जिले में धारा 144 लागूःत्योहारों, इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी रेस को ध्यान में रखते हुए 25 सितंबर तक के लिए शहर में धारा 144 को बढ़ा दिया गया है. इसका उल्लंघन करने पर आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्यवाही किए जाने की बात कही गई है.

यह भी पढ़ेंः 21 से 25 सितंबर तक चलेगा इवेंट, 60 देशों के करीब 400 बायर्स लेंगे हिस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details