नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के एक स्कूल की छात्राओं ने मंगलवार को सीएम योगी को खून से लेटर लिखा है. 4 पेज के लेटर में छात्राओं ने स्कूल के प्रिंसिपल पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि ''प्रिंसिपल हर दिन किसी न किसी लड़की को ऑफिस में बुलाकर छेड़खानी करता है. जब लड़कियां विरोध करती हैं, तो बर्बाद करने की धमकी देता है. बाबाजी हम सब भी आपकी ही बेटियां हैं, हमें न्याय दीजिए."
आरोपी प्रिंसिपल गिरफ्तार:इधर, सीएम को लेटर लिखने की जानकारी मिलते ही गाजियाबाद पुलिस हरकत में आई. वेब सिटी थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह प्रिंसिपल राजीव पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है.
ACP ने कहा- कोर्ट में पेश होगा प्रिंसिपल:इस मामले में ACP सलोनी अग्रवाल का कहना है कि छात्राओं की तहरीर पर तुरंत प्रिंसिपल के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया था. उन पर छात्राओं से छेड़खानी और "बेड टच" करने का आरोप है. प्रिंसिपल के सिर में गंभीर चोटें थीं, इसलिए उनकी भी शिकायत दर्ज की गई. मंगलवार सुबह इस केस में प्रिंसिपल की अरेस्टिंग कर ली गई है. आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
"बच्चों के साथ बैड टच के मामले में धारा 354 दर्ज होती है, जिसमें 1 वर्ष से 5 वर्ष तक की सजा हो सकती है. इसके अलावा बच्चों के साथ होने वाले अपराध में पोक्सो की धारा भी लगती है और उसमें भी 7 साल तक की सजा हो सकती है. यह गैर जमानती अपराध है."