दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्वी दिल्ली: स्थानीय लोगों का फैसला, बंद रहेगा स्कूल ब्लॉक का दुर्गा मंदिर - कोरोना संक्रमण

दिल्ली सरकार की तरफ से धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत मिल गई है. वहीं कई रिहायशी इलाकों के मंदिरों को स्थानीय लोगों ने बंद रखने का फैसला किया है.

school block durga mandir to remain closed due corona infection
स्कूल ब्लॉक का दुर्गा मंदिर

By

Published : Jun 8, 2020, 11:04 AM IST

Updated : Jun 8, 2020, 11:33 AM IST

नई दिल्लीःकरीब ढाई महीने से बंद धार्मिक स्थल आज से खोले जा रहे हैं. अनलॉक-1 को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मद्देनजर बीते दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए यह घोषणा की थी कि 8 जून से दिल्ली के सभी धार्मिक स्थल खोले जा सकेंगे. इस आदेश के बाद आज से दिल्ली के कई बड़े धार्मिक स्थल खोले जा रहे हैं.

एक हफ्ते और बंद रहेगा स्कूल ब्लॉक का दुर्गा मंदिर

वहीं कई मंदिर संगठनों से जुड़े लोगों ने दिल्ली में कोरोना संक्रमण की भयावहता को देखते हुए अभी मंदिरों को बंद रखने का फैसला किया है. खासतौर पर रिहायशी इलाकों के मंदिर अभी बंद रखे जा रहे हैं. ऐसा ही एक मंदिर है, पूर्वी दिल्ली के स्कूल ब्लॉक स्थित दुर्गा मंदिर.

मंदिर कमिटी का फैसला

बीते करीब ढाई महीने से मंदिर के दरवाजे आम लोगों के लिए बंद हैं और दिल्ली के तमाम मंदिरों के खुलने के बावजूद अभी भी यह मंदिर बंद रहेगा. मंदिर कमेटी से जुड़े शरद दीक्षित ने बताया कि वर्तमान में दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए फैसला किया है कि एक हफ्ते तक मंदिर को बंद रखा जाएगा.

शरद दीक्षित ने बताया कि अगले रविवार को उस समय की स्थिति को ध्यान में रखते हुए मंदिर खोलने या न खोलने को लेकर फैसला होगा. यहां अन्य स्थानीय लोगों ने भी इसे लेकर अपनी बात रखी.

लोगों का कहना है कि मंदिर खुल जाने के बाद यहां पूजा करने आने वाले लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना और अन्य एहतियात बरतना मुश्किल हो जाएगा. इसलिए अभी एक हफ्ते तक मंदिर बंद ही रहेगा.

Last Updated : Jun 8, 2020, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details