नई दिल्लीःकरीब ढाई महीने से बंद धार्मिक स्थल आज से खोले जा रहे हैं. अनलॉक-1 को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मद्देनजर बीते दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए यह घोषणा की थी कि 8 जून से दिल्ली के सभी धार्मिक स्थल खोले जा सकेंगे. इस आदेश के बाद आज से दिल्ली के कई बड़े धार्मिक स्थल खोले जा रहे हैं.
एक हफ्ते और बंद रहेगा स्कूल ब्लॉक का दुर्गा मंदिर वहीं कई मंदिर संगठनों से जुड़े लोगों ने दिल्ली में कोरोना संक्रमण की भयावहता को देखते हुए अभी मंदिरों को बंद रखने का फैसला किया है. खासतौर पर रिहायशी इलाकों के मंदिर अभी बंद रखे जा रहे हैं. ऐसा ही एक मंदिर है, पूर्वी दिल्ली के स्कूल ब्लॉक स्थित दुर्गा मंदिर.
मंदिर कमिटी का फैसला
बीते करीब ढाई महीने से मंदिर के दरवाजे आम लोगों के लिए बंद हैं और दिल्ली के तमाम मंदिरों के खुलने के बावजूद अभी भी यह मंदिर बंद रहेगा. मंदिर कमेटी से जुड़े शरद दीक्षित ने बताया कि वर्तमान में दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए फैसला किया है कि एक हफ्ते तक मंदिर को बंद रखा जाएगा.
शरद दीक्षित ने बताया कि अगले रविवार को उस समय की स्थिति को ध्यान में रखते हुए मंदिर खोलने या न खोलने को लेकर फैसला होगा. यहां अन्य स्थानीय लोगों ने भी इसे लेकर अपनी बात रखी.
लोगों का कहना है कि मंदिर खुल जाने के बाद यहां पूजा करने आने वाले लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना और अन्य एहतियात बरतना मुश्किल हो जाएगा. इसलिए अभी एक हफ्ते तक मंदिर बंद ही रहेगा.