दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विजय गोयल ने मीटर में मारी फूंक तो भड़की AAP, बोली- पुरानी सरकार की गलतियां

सौरभ भारद्वाज ने विजय गोयल के आरोपों को लेकर कहा कि पानी के बिल के मीटर में जो भी गड़बड़ियां थीं, या पुरानी सरकारों ने जो भी गलतियां छोड़ रखी थीं, उन सब गलतियों को सुधारने के लिए दिल्ली सरकार लगातार काम कर रही है.

सौरभ भारद्वाज का विजय गोयल पर पलटवार

By

Published : Aug 31, 2019, 10:32 PM IST

नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने पानी के मीटर पर सवाल उठाए थे और कहा है कि पानी के मीटर में भारी गड़बड़ियां हैं. इन आरोपों को लेकर जब आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज से सवाल किया गया, तो उन्होंने ना सिर्फ इन आरोपों को खारिज किया, बल्कि उल्टा बीजेपी पर ही निशाना साध दिया.

संवाददाता निरंजन मिश्रा की रिपोर्ट

सौरभ भारद्वाज ने विजय गोयल के आरोपों को लेकर कहा कि पानी के बिल के मीटर में जो भी गड़बड़ियां थीं, या पुरानी सरकारों ने जो भी गलतियां छोड़ रखी थीं, उन सब गलतियों को सुधारने के लिए दिल्ली सरकार लगातार काम कर रही है. इसे लेकर सरकार भी एक स्कीम लेकर भी आई है, जिसका फायदा उठाते हुए उपभोक्ता अपना बिजली बिल वर्तमान समय में जीरो कर सकते हैं और उसके बाद नए सिरे से जो शुरुआत होगी, उसमें सरकार का पूरा प्रयास होगा कि कोई भी गड़बड़ी ना रह सके.

बीजेपी बता दे कौन से राज्य में बिलिंग सिस्टम है बेहतर-सौरभ भारद्वाज
इसके बाद विजय गोयल के आरोपों को लेकर बीजेपी पर बरसते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी के नेता जब भी पानी या बिजली को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार पर सवाल उठाते हैं, तो हमारा उनसे यही कहना होता है कि 21 राज्यों में उनकी सरकारें हैं और कोई भी एक ऐसा राज्य बता दे, जहां पर दिल्ली की तुलना में बिलिंग सिस्टम अच्छा हो या फिर सप्लाई ठीक हो.

गौरतलब है कि हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि दिल्ली के पानी उपभोक्ताओं के जितने भी अब तक पानी के बिल बकाया है उन सब को माफ कर दिया जाएगा और फिर नए सिरे से बिल की काउंटिंग होगी.

इसी बीच दिल्ली प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल इन गड़बड़ियों को लेकर सामने आ गए. विजय गोयल ने ये भी कहा कि पानी के मीटर में फूंक मारने भर से वो काम करना शुरू कर देता है और इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details