नई दिल्लीः पांच दिनों से दिल्ली के कई इलाके यमुना में आए सैलाब का संकट झेल रहे हैं. ऐसे में केजरीवाल सरकार की ओर से राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. वहीं, रविवार को दिल्ली के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ITO स्थित यमुना पल पर बने बैराज के सिलसिले में हरियाणा सरकार को आड़े हाथ लिया है.
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हरियाणा सरकार कहती है कि प्राइवेट कंपनी ने पैसा नहीं दिया. वह कंपनी के थर्मल पावर प्लांट चलाती थी, जो पानी के बदले में हरियाणा सरकार को पैसा देती थी. जब कंपनी ने पानी लेना बंद कर दिया तो इन्हें पैसा देना भी बंद कर दिया. इसके चलते हरियाणा सरकार का उनसे करार खत्म हो गया. उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा के CM खट्टर साहब से कहना चाहता हूं कि अगर आपकी नीयत में खोट नहीं है तो अब बैराज दिल्ली सरकार को दे दो.