दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi flood: मंत्री सौरभ भारद्वाज ने हरियाणा सरकार से मांगी ITO बैराज की कस्टडी - दिल्ली में बाढ़

यमुना का पानी घटने के साथ ही दिल्ली में राजनीति तेज हो गई है. हरियाणा और दिल्ली सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है. इसमें रविवार को मंत्री सौरभ भारद्वाज ने हरियाणा सरकार को आड़े हाथ लिया.

d
d

By

Published : Jul 16, 2023, 9:25 PM IST

नई दिल्लीः पांच दिनों से दिल्ली के कई इलाके यमुना में आए सैलाब का संकट झेल रहे हैं. ऐसे में केजरीवाल सरकार की ओर से राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है. वहीं, रविवार को दिल्ली के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ITO स्थित यमुना पल पर बने बैराज के सिलसिले में हरियाणा सरकार को आड़े हाथ लिया है.

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हरियाणा सरकार कहती है कि प्राइवेट कंपनी ने पैसा नहीं दिया. वह कंपनी के थर्मल पावर प्लांट चलाती थी, जो पानी के बदले में हरियाणा सरकार को पैसा देती थी. जब कंपनी ने पानी लेना बंद कर दिया तो इन्हें पैसा देना भी बंद कर दिया. इसके चलते हरियाणा सरकार का उनसे करार खत्म हो गया. उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा के CM खट्टर साहब से कहना चाहता हूं कि अगर आपकी नीयत में खोट नहीं है तो अब बैराज दिल्ली सरकार को दे दो.

मंत्री भारद्वाज ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से पूछा कि हरियाणा सरकार अपने पास ITO बैराज की कस्टडी क्यों रखना चाहती है? दिल्ली में बनी बाढ़ की स्थित के बाद दिल्ली सरकार के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री ने हरियाणा सरकार से ITO बैराज की कस्टडी देने की मांग की है. इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार और बीजेपी से भी ITO बैराज को दिल्ली सरकार को हेंड ओवर करने की बात कही.

दरअसल, बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय के समीप आईटीओ ब्रिज पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था. इस दौरान मंत्री भारद्वाज ने इस बात का खुलासा किया था कि आईटीओ बैराज हरियाणा सरकार द्वारा संचालित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details