नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में यमुना में आई बाढ़ के चलते आम लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है. युमना का प्रकोप ऐसा कि राजधानी के निचले इलाकों के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के 35 रिहायशी इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. एजेंसियां लगातार इन क्षेत्रों में रेस्क्यू कर लोगों को मदद पहुंचा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने डीएनडी और मयूर विहार के राहत कैंपों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा.
दरअसल, मयूर विहार फेस वन में बाढ़ राहत शिविर का जायजा लेने के लिए पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज के सामने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की गई. इस नारेबाजी का वीडियो भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश की ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए बताया गया है कि सौरभ भारद्वाज को जनता ने खदेड़ दिया.
बीजेपी का कहना है कि मयूर विहार फेस वन मेट्रो स्टेशन के पास फ्लाईओवर के नीचे बाढ़ पीड़ित अपने-अपने टेंट लगाकर रह रहे हैं, वहां केजरीवाल के मंत्री फोटो खिचवाने पहुँचे थे. बीजेपी ने सौरभ भारद्वाज को निकम्मे केजरीवाल के नौटंकीबाज़ मंत्री बताया है. वहीं इस ट्वीट का जवाब देते हुए उन्होंनेे इस नारेबाजी को बीजेपी कार्यकर्ताओं की नौटंकी बताया है.