नई दिल्ली:इंटरनेशनल मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे के खास मौके पर कई एनजीओ और समाजसेवी संस्थानों ने जरूरतमंद महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन पैड बांटे. एक ऐसी ही संस्था संगनी सहेली है. संस्था की तरफ से दिल्ली के आनंद विहार और कड़कड़डूमा गांव में 1,200 महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड्स बांटे गए. साथ ही लड़कियों को माहवारी संबंधी जानकारी देते हुए सफाई के लिए प्रेरित किया गया. इस मौके पर इनकम टैक्स की जॉइंट कमिश्नर अमन प्रीत और स्थानीय निगम पार्षद गुंजन गुप्ता भी मौजूद रहीं.
संगनी सहेली संस्था ने जरूरतमंद महिलाओं को बांटे सेनेटरी पैड हिचक से निकले बाहर
इस मौके पर अमन प्रीत ने महिलाओं को साफ-सफाई के प्रति प्रेरित किया. गुंजन गुप्ता ने बताया कि आनंद विहार वार्ड की 1,200 महिलाओ के बीच संगनी सहेली संस्था की तरफ से सेनेटरी पैड्स का वितरण किया गया साथ ही मासिक धर्म से जुड़ी धारणाएं, अन्धविश्वास और हिचक से निकालने का प्रयास किया गया.
मासिक धर्म के लिए पैदा करें संवेदना
गुंजन गुप्ता ने कहा कि बहुत जरूरी है कि बदलते समय के साथ जो अवधारणा मासिक धर्म के साथ हम बचपन से सुनते आये हैं, उसे अब अपने मन से बाहर निकालें. और इस विषय में अपने घर में पिता, भाई, पति, दोस्त के बीच संवेदना पैदा करें.