नई दिल्लीः संगिनी सहेली और एक प्रयास सामाजिक संस्था ने पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में 250 से ज्यादा जरूरतमंद महिलाओं में सेनेटरी पैड, साबुन, मास्क और प्रोटीन के पैकेट वितरण किया. साथ ही महिलाओं को साफ-सफाई के प्रति जागरूक भी किया.
संगिनी सहेली और एक प्रयास संस्था ने महिलाओं में बांटे पैड और मास्क - जॉइंट कमिश्नर अमनप्रीत
पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में संगिनी सहेली और एक प्रयास संस्था द्वारा सामाजिक कार्य किया जा रहा है. संस्था ने यहां 250 से ज्यादा जरूरतमंद महिलाओं में सेनेटरी पैड, साबुन, मास्क और प्रोटीन बांटे.
इस मौके पर इनकम टैक्स की जॉइंट कमिश्नर अमनप्रीत भी मौजूद रहीं. इस अवसर पर अपनप्रीत ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि महिलाओं को साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए. महिलाओं को सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके इस्तेमाल में शर्माना नहीं चाहिए.
अमनप्रीत ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में ज्यादा साफ सफाई की जरूरत है, ताकि हम खुद भी स्वास्थ्य रहें और परिवार को भी स्वास्थ्य रखें. जॉइंट कमिश्नर ने संगिनी सहेली और एक प्रयास सामाजिक संस्था के कार्यों की भी प्रशंशा की.