नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दादरी क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान समाजवादी पार्टी ने दादरी तहसील में प्रदर्शन किया और उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान दादरी में रविवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार को यथासंभव लगाने के लिए भी एक ज्ञापन सौंपा गया. सपा नेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से बिजली कटौती से लोगों को राहत देने की मांग की.
इस दौरान सपा के पूर्व जिलाअध्यक्ष फकीर चंद नागर ने कहा कि पिछले 20 दिन से दादरी नगर और आसपास के क्षेत्र में 24 घंटे में से केवल 4 से 5 घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है. ओवरलोड के चलते ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट हो रहा है, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है. वहीं दादरी नगर में विद्युत केबल बहुत पुराने होने के कारण जर्जर स्थिति में है, जिससे आए दिन केबल में आग लग जाती है. ऐसे में नगर में बड़ी दुर्घटना होने की भी आशंका है. वहीं समाजवादी पार्टी नेता इंद्र प्रधान ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मनमाने तरीके से बिजली के बिल वसूल रही है. इसके बावजूद लोगों को बिजली नहीं मिल रही है. भाजपा सरकार जनता को धोखा देने का काम कर रही है.