नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं सोमवार से नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. इसके साथ ही नेताओं का दल बदलने की प्रक्रिया भी जारी है. इसी कड़ी में दादरी नगर पालिका के पूर्व बसपा प्रत्याशी अयूब मलिक ने समाजवादी पार्टी का हाथ थाम लिया है और अब वह समाजवादी पार्टी से दादरी नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगे.
दरअसल दादरी नगरपालिका पर पिछली पंचवर्षीय योजना में हुए चुनाव में अयूब मलिक ने बहुजन समाज पार्टी की तरफ से दादरी नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ा था. वहीं दादरी नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बीजेपी प्रत्याशी गीता पंडित ने विजय प्राप्त की थी. लेकिन इस बार चुनाव से बिल्कुल ठीक पहले अयूब मलिक ने बसपा का दामन छोड़कर सपा के उम्मीदवार बन गए हैं. वहीं बीजेपी की तरफ से दादरी नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी अभी घोषित नहीं किया गया है, लेकिन इसकी प्रबल संभावना है कि बीजेपी, वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष गीता पंडित पर ही दोबारा भरोसा जताएगी और वही अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगी.