नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद मेंशुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में राजनगर स्थित पार्टी कार्यालय पर इकट्ठा हुए, जहां से पैदल मार्च करते हुए वे कलेक्ट्रेट पहुंचे और घेराव किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. समाजवादी पार्टी के नेताओं ने प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा.
समाजवादी पार्टी गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन ने कहा कि सपा जुल्म के खिलाफ लगातार आवाज उठाती रही है. सांसदों को जनता चुनकर संसद भेजती है और उन्हें ही संसद से सस्पेंड कर दिया जाएगा तो जनता के हित की आवाज कौन उठाएगा. यह सरासर लोकतंत्र की हत्या है. समाजवादी पार्टी ऐसा होना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी. आने वाले समय में सड़क से संसद तक समाजवादी पार्टी मजबूती के साथ इसके खिलाफ आवाज बुलंद करेगी.