दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी नेताओं ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, कहा- सांसदों को सस्पेंड करना अलोकतांत्रिक - delhi ncr latest news

Samajwadi party leaders surrounded collectorate: गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी ने सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तानाशाही पर उतर आई है.

समाजवादी पार्टी नेताओं ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव
समाजवादी पार्टी नेताओं ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 22, 2023, 8:26 PM IST

सपा नेताओं ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद मेंशुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में राजनगर स्थित पार्टी कार्यालय पर इकट्ठा हुए, जहां से पैदल मार्च करते हुए वे कलेक्ट्रेट पहुंचे और घेराव किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. समाजवादी पार्टी के नेताओं ने प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा.

समाजवादी पार्टी गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन ने कहा कि सपा जुल्म के खिलाफ लगातार आवाज उठाती रही है. सांसदों को जनता चुनकर संसद भेजती है और उन्हें ही संसद से सस्पेंड कर दिया जाएगा तो जनता के हित की आवाज कौन उठाएगा. यह सरासर लोकतंत्र की हत्या है. समाजवादी पार्टी ऐसा होना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी. आने वाले समय में सड़क से संसद तक समाजवादी पार्टी मजबूती के साथ इसके खिलाफ आवाज बुलंद करेगी.

यह भी पढ़ें-संसद से सांसदों के निलंबन के खिलाफ इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

वहीं, समाजवादी पार्टी गाजियाबाद के महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा शासित केंद्र सरकार तानाशाही उतर आई है. अलोकतांत्रिक तरीके से सांसदों को सस्पेंड किया जा रहा है. इसी के विरोध में आज समाजवादी पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. हमारी मांग है कि सांसदों का निलंबन रद्द किया जाए, लेकिन अब सरकार बदलने वाली है. सरकार के जाने में अब ज्यादा वक्त बाकी नहीं रह गया है.

यह भी पढ़ें-सांसदों के निलंबन के खिलाफ यूथ कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन, कहा- लोकतंत्र खत्म करना चाहती मोदी सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details