दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एक ज्वेलरी शॉप में गन प्वाइंट पर लूटपाट, भागते वक्त एक सेल्समैन को मारी गोली - सेल्समैन को मारी गोली

उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर में बदमाशों ने गन प्वाइंट पर एक ज्वेलरी शॉप में लूटपाट की और भागते वक्त एक सेल्समैन को गोली मारकर फरार हो गए. ये पूरी वारदात ज्वेलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

firing
firing

By

Published : Oct 31, 2021, 2:06 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप में गन प्वाइंट पर लूटपाट की और भागते वक्त गली में एक सेल्समैन को गोली मारकर फरार हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सेल्समैन को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वारदात ज्वेलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.

वहीं इस मामले में चश्मदीद नीतिन ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह ऑर्डर पर ज्वेलरी शॉप पर आभूषण सप्लाई करता है. केके ज्वेलर्स कौशल वर्मा की शॉप पर ऑर्डर देने पहुंचा था. तभी पीछे से हेलमेट पहने एक बदमाश दुकान में घुसा और गन प्वाइंट पर लेकर ज्वेलरी का पैकेट लूट लिया.

ये भी पढ़ें: मोस्ट वॉन्टेड PLFI कमांडर अनुराग राम दिल्ली में गिरफ्तार, नक्सली 7 साल से था फरार

दरअसल, 39 वर्षीय नीतिन ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि कौशल घर में ही नीचे ज्वेलरी की दुकान चलाता है. नीतिन अभी कौशल के पास आकर बैठा ही था कि पीछे से हेलमेट पहने हुए एक बदमाश दुुकन में घुस गया, जबकि दूसरा बदमाश दुकान के बाहर खड़ा रहा. बदमाश ने दुकान में घुसते ही नीतिन और कौशल को गन प्वाइंट पर ले लिया और नीतिन से ज्वेलरी के दो पैकेट लूट लिया. कौशल को भी पिस्टल दिखाकर सारा माल निकालकर देने को कहा. इसी बीच कौशल की पत्नी सौभा घर से बाहर निकली तो वो बदमाशों को देख लिया। वह चुपचाप पड़ोसियों को इकट्ठा करने लगी. दुकान के गेट पर मौजूद बदमाश ने पकड़े जाने के डर से तुरंत अपने साथी को भागने के लिए कहा. दोनों बाइक स्टार्ट कर मौके से भागने लगे. पीछे से कौशल ने शोर मचाया तो गली में मौजूद सेल्समैन रोहन बदमाशों (21) की बाइक के आगे आ गया. बदमाशों ने चार राउंड फायरिंग की. एक गोली रोहन की जांघ में लगी. जिसके बाद बदमाश गलियों में होते हुए फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: महिला को फर्जी फेसबुक आईडी से ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने करीब तीन से चार लाख की ज्वेलरी लूटी है. दयालपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दबमाशों की तलाश कर रही में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details