नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के वेस्ट विनोद नगर में एक दंपती ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है, जिसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए एक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने बताया कि बुधवार को पुलिस सूचना मिली थी कि वेस्ट विनोद नगर के गली नंबर-10 में एक दंपती ने आत्महत्या की है. इसके बाद मधु विहार पुलिस थाने की एक टीम मौके पर पहुंची. मृतकों की पहचान दिनेश तिवारी और उसकी पत्नी नीलम तिवारी के रूप में हुई है.
डीसीपी के अनुसार, मौके पर मौजूद दिनेश के छोटे भाई चंद्रशेखर उसी इमारत के तीसरी मंजिल पर रहते हैं. उन्होंने पूछताछ में बताया कि दिनेश तिवारी अपनी पत्नी नीलम तिवारी और दो बच्चों के साथ इमारत की दूसरी मंजिल पर एक फ्लैट में रहते थे. उनके बच्चों की उम्र लगभग 17 और 12 साल है. बुधवार दोपहर स्कूल से घर लौटने पर दोनों बच्चों ने फ्लैट को अंदर से बंद पाया. कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्होंने हमें इस बारे में बताया. इसके बाद चंद्रशेखर ने दरवाजा तोड़ा तो दिनेश तिवारी और उसकी पत्नी नीलम तिवारी को मृत पाया.