नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस दौरान चार स्नैचरों को पकड़ा है. साहिल इस गैंग का सरगना है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली और आसपास के इलाकों से अब तक सैकड़ों मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दे चुका है. साहिल ने गैंग की मदद से ज्यादातर लूटे हुए मोबाइल फोन पश्चिम बंगाल भेजे हैं. पुलिस को शक है कि बंगाल भेजे गए मोबाइल का इस्तेमाल किसी आपराधिक गतिविधि में तो नहीं हो रहा है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने साहिल के गैंग को पकड़ा:गाजियाबाद में स्नैचरों को पकड़ने के लिए सिविल ड्रेस में पुलिस वालों को अलग-अलग चौक चौराहों पर लगाया गया था. सोमवार को जब करहेड़ा के पास बाइक सवार लुटेरों ने एक शख्स से मोबाइल लूटा तो सिविल ड्रेस में तैनात हेड कांस्टेबल ने लुटेरों को देख लिया. पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन वह मौके से भाग निकले.
हालांकि हेड कांस्टेबल जवाहर ने यह सूचना थाने तक पहुंचाई. पुलिस ने जगह-जगह लुटेरों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की. अंतत: मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होने के बाद पुलिस ने इनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल बरामद की है. जिस पर बैठकर ये लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे. इसके साथ ही हाल फिलहाल में लूटे गए 5 मोबाइल को भी बरामद किया गया.