दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

EDMC मुख्यालय के बाहर मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी धरने पर बैठे - ईडीएमसी कर्मचारियों का धरना

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारी आज अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए. इस प्रदर्शन में अलग-अलग यूनियन के नेता भी शामिल हुए.

EDMC मुख्यालय
EDMC मुख्यालय

By

Published : Dec 15, 2021, 5:34 PM IST

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) मुख्यालय के बाहर निगम कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. सैकड़ों निगम कर्मचारियों ने पोस्टर-बैनर को लेकर धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की. इस प्रदर्शन में अलग-अलग यूनियन के नेता भी शामिल हुए.

इन यूनियन नेताओं ने कहा कि निगम के सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सालों से संघर्ष कर रहे हैं. कई बार हड़ताल पर भी सफाई कर्मचारी जा चुके हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है. दशकों से कच्चे कर्मचारी पक्के होने का इंतजार कर रहे हैं. करुणामूलक आधार भी निगम कर्मचारियों के आश्रित नौकरी की राह देख रहे हैं. इसके साथ ही एरियर, बोनस भी बकाया बकाया है.

EDMC: सफाई कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन


यूनियन नेताओं ने कहा कि इस बार वह लोग आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं. जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जायेंगी. उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा. निगम मुख्यालय के बाहर सफाई कर्मचारियों के धरने के मद्देनजर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई. एसीपी खुद मौके पर मौजूद रहे. सुरक्षा की वजह से निगम मुख्यालय के मुख्य गेट को बंद कर करना पड़ा.

ये भी पढ़ें-चेयरमैन और कमिश्नर ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर तैयारियों का किया जायजा

फिलहाल इस मामले में मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने निगम कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर गुरुवार को कमिश्नर विकास आनंद के साथ बैठक करने का भरोसा जताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details