नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली नगर निगम (East Delhi Municipal Corporation) मुख्यालय के बाहर निगम कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. सैकड़ों निगम कर्मचारियों ने पोस्टर-बैनर को लेकर धरना प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की. इस प्रदर्शन में अलग-अलग यूनियन के नेता भी शामिल हुए.
इन यूनियन नेताओं ने कहा कि निगम के सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सालों से संघर्ष कर रहे हैं. कई बार हड़ताल पर भी सफाई कर्मचारी जा चुके हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है. दशकों से कच्चे कर्मचारी पक्के होने का इंतजार कर रहे हैं. करुणामूलक आधार भी निगम कर्मचारियों के आश्रित नौकरी की राह देख रहे हैं. इसके साथ ही एरियर, बोनस भी बकाया बकाया है.