नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम की बैठक में एक बार फिर जमकर हंगामा हुआ है. सदन की कार्यवाही में शोक प्रस्ताव को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षद भिड़ गए और उसके बाद जमकर हंगामा हुआ.
मृतक किसानों के शोक प्रस्ताव को लेकर हंगामा
बैठक के दौरान नेता विपक्ष मनोज त्यागी की तरफ से किसान आंदोलन के दौरान मृतक किसानों के लिए शोक प्रस्ताव रख रहे थे, जिसका सत्ता पक्ष के पार्षदों ने विरोध किया. उसके बाद दोनों पक्ष की ओर से हंगामा शुरू हो गया.