दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्वी दिल्ली नगर निगम में बीजेपी और 'आप' पार्षदों का हंगामा - पूर्वी दिल्ली नगर निगम में कार्यवाही के दौरान हंगामा

पूर्वी दिल्ली नगर निगम में सदन की कार्यवाही के दौरान 'आप' और बीजेपी के पार्षदों ने जोरदार हंगामा किया. 'आप' की ओर से मृतक किसानों के लिए शोक प्रस्ताव रखा जा रहा था, जिसका बीजेपी ने विरोध किया और हंगामा शुरू हो गया.

Ruckus between AAP and BJP councilors in EDMC
EDMC में आप और बीजेपी पार्षदों का हंगामा

By

Published : Dec 28, 2020, 4:45 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम की बैठक में एक बार फिर जमकर हंगामा हुआ है. सदन की कार्यवाही में शोक प्रस्ताव को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षद भिड़ गए और उसके बाद जमकर हंगामा हुआ.

EDMC में आप और बीजेपी पार्षदों का हंगामा



मृतक किसानों के शोक प्रस्ताव को लेकर हंगामा
बैठक के दौरान नेता विपक्ष मनोज त्यागी की तरफ से किसान आंदोलन के दौरान मृतक किसानों के लिए शोक प्रस्ताव रख रहे थे, जिसका सत्ता पक्ष के पार्षदों ने विरोध किया. उसके बाद दोनों पक्ष की ओर से हंगामा शुरू हो गया.

ये भी पढ़ें-सिंघु बॉर्डर: किसानों से मिलने पहुंचे CM केजरीवाल, कृषि कानून रद्द करने की मांग दोहराई


दोनों पक्षों की ओर से लहराए गए पोस्टर

दोनों पक्षों की ओर से पहले से तैयार पोस्टर लहराया गया. सत्ता पक्ष की तरफ से 13 हजार करोड़ के पोस्टर लहराए गए, जबकि 'आप' पार्षदों की ओर से 25 हजार करोड़ के घोटाले की मांग को लेकर पोस्टर दिखाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details