नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए आरएसएस लगातार जुटा हुआ है. पूर्वी दिल्ली के दयानंद विहार में आरएसएस ने आईटी प्रोफेशनल और यंग प्रोफेशनल के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दिल्ली प्रांत कार्यवाह भारत भूषण ने आईटी प्रोफेशनल्स और यंग प्रोफेशनल संबोधित किया.
RSS का युवा प्रोफेशनलों के साथ संवाद, कहा- अपने स्वार्थ और जात-पात को त्याग कर वोट करना चाहिए - professional
पूर्वी दिल्ली के दयानंद विहार में आरएसएस ने आईटी प्रोफेशनल और यंग प्रोफेशनल के साथ मीटिंग की. इस मीटिंग में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दिल्ली प्रांत कार्यवाह भारत भूषण ने आईटी प्रोफेशनल्स और यंग प्रोफेशनल संबोधित किया.
इस मौके पर भारत भूषण ने कहा कि देश की वर्तमान स्तिथि कैसी है और उसमें युवाओं की किया भूमिका होनी चाहिए इस बात को लेकर आईटी प्रोफेशन और दूसरे क्षेत्रों के संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भारत भूषण ने कहा कि देश के आईटी प्रोफेशनल ने पूरे विश्व में भारत का नाम बढ़ाया है. इसके अलावा भी भारत मे कई समस्या है जिस तरफ युवाओं को ध्यान देने की ज़रूरत है. भूषण ने कहा कि लोकसभा चुनाव में युवाओं को अपने स्वार्थ और जात पात को त्याग कर वोट करना चाहिए.
इस मीटिंग में शामिल हुई स्थानीय निगम पार्षद गुंजन गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में सैकड़ों प्रोफेशन शामिल हुए. इस अवसर पर नेशन फर्स्ट कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए युवाओं को इस बात का संदेश दिया गया कि वह देश के लिए वोट करें.