नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया. इस समिट में देश-विदेश के नीति निर्माता, उद्योगपति, शिक्षाविद, थिंक टैंक और नेता भाग ले रहे हैं. एनसीआरटीसी ने प्रदर्शनी के यमुना हॉल में भारत की प्रथम रीजनल रेल पर एक प्रदर्शनी लगाई है, जिसमें इस परियोजना की विस्तृत जानकारी के साथ-साथ इसके द्वारा प्रदेश में संभावित आर्थिक एवं सामाजिक बदलाव को दिखाया गया है.
आरआरटीएस परियोजना पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आर्थिक केंद्रों के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ राजधानी दिल्ली से रिवर्स माइग्रेशन में एक निर्णायक भूमिका निभाएगी. इससे प्रदेश में ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस एवं ईज़ ऑफ़ लिविंग को बढ़ावा मिलेगा. एनसीआरटीसी द्वारा लगाई गई इस प्रदर्शनी में इसे बहुत बेहतर तरीके से दिखाया गया है.
इस परियोजना की आधारशिला महज 4 साल पहले प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रखी गई थी. इस प्रदर्शनी में यह भी दिखाया गया है कि कैसे उत्तर प्रदेश सरकार की अनूकुल नीतियों के परिणामस्वरूप इतने कम समय में न सिर्फ तेज़ी से निर्माण संभव हो सका बल्कि जल्द ही एनसीआरटीसी उत्तर प्रदेश में आने वाले 17 किमी प्राथमिकता खंड में आरआरटीएस का परिचालन भी आरंभ करने जा रही है. हाल ही में सरकार द्वारा लागू की गई ट्रांसिट ओरिएंटेड पॉलिसी भी प्रदेश के समग्र विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है. इसके विषय में भी इस प्रदर्शनी में बताया गया है.