नई दिल्ली/नोएडा: आरपीएफ दादरी ने टिकटों की कालाबाजारी करने वाले आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया. यह एजेंट आईडी की आड़ में पर्सनल यूजर आईडी से रेलवे के ई-टिकटों की कालाबाजारी करने का काम करता था. आरोपी पिछले एक साल से इस धंधे से जुड़ा था, जिसके द्वारा लाखों रुपए की कालाबाजारी की है. आरपीएफ ने आरोपी के पास से 27 रेलवे की टिकट बरामद किए हैं, जिनकी कीमत 62,000 बताई गई है. इसके अलावा आरोपी के पास से ई टिकट बनाने के उपकरण और मोबाइल इत्यादि भी बरामद की है.
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज: दादरी आरपीएफ ने मंगलवार को एक ऐसे शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने रेलवे को लाखों रुपए का चूना लगा दिया. यह अपनी पर्सनल आईडी से रेलवे के टिकटों की कालाबाजारी करता था. टिकटों की कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर आरपीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके लिए आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया.
आरपीएफ दादरी के प्रभारी निरीक्षक एसके वर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान टिकटों की कालाबाजारी करने वाले बबलू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बबलू कुमार एजेंट आईडी की आड़ में पर्सनल यूजर आईडी से रेलवे के ई-टिकटों की कालाबाजारी करता था. बबलू स्टार कम्युनिकेशन संचालक है, जिसको पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल थाना दादरी में मामला दर्ज किया गया है.