नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में पूर्वांचल समाज का एक बड़ा तबका रहता है, जिसके चलते गाजियाबाद में भव्य रूप से छठ महापर्व का आयोजन किया जाता है. यहां हिंडन छठ घाट समेत 75 घाटों पर छठ महापर्व का आयोजन होगा, जिसमें अस्थाई घाट भी शामिल हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख छठ घाटों में से एक हिंडन घाट पर तकरीबन पांच लाख श्रद्धालु छठ पर्व मनाने पहुंचते हैं. साथ गाजियाबाद में कई घाट हैं, जहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है.
छठ महापर्व को मद्देनजर रखते हुए गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है. रविवार 19 नवंबर से गाजियाबाद में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. इस दिन दोपहर दो बजे से पर्व की समाप्ति तक और 20 नवंबर को तड़के तीन बजे से पर्व की समाप्ति तक ट्रैफिक रूट डायवर्जन लागू रहेगा.
19 नवंबर दोपहर दो बजे से छठ पूजा की समाप्ति तक और 20 नवंबर को तड़के तीन बजे से पर्व की समाप्ति तक लिंक रोड डीपीएस सिद्धार्थ विहार एवं नया बस अड्डा की ओर से हिंडन पुल की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. इसी प्रकार मोहननगर की ओर से हिंडन पुल की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा. इसके अलावा कनावनी की ओर से हिंडन पुल की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा.